मोदी सरकार जल्द देगी किसानों को तोहफा, इस योजना की राशि में किसानों को मिलेंगे 8 हजार रुपये

अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार बहुत जल्द किसानों को बड़ा तोहफा देने वाली है। बताया जा रहा है कि सरकार अब किसानों की सम्मान निधि बढ़ाने की योजना में काम कर रही है, जहां अभी पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 3 किस्तों में 6 हजार रूपये मिलता था अब उन्हें बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर दिया जाएगा। बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पीएम सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार सालाना देती थी लेकिन 1 फरवरी से दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट 2022-23 में पेश किया जाएगा जिसमें उन्हें 8 हजार रुपये मिलेगा। इसका फायदा मोदी सरकार को 2023 के विधानसभा चुनाव में मिलेगा।

google news

4 किस्तों में 8 हजार सालाना देने की संभावना

एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि 2022 में मोदी सरकार किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है। मोदी सरकार अब किसानों की अर्थव्यवस्था और कृषि व्यवस्था को मजबूत करने के इरादे से काम कर रही है। दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि की राशि भी बढ़ाई जान की संभावना है। अब तक किसानों को साल में 3 किस्तों में दो दो ​हजार दिए जाते थे, लेकिन अब इसे 4 किस्तों में कर दिया जायेगा। किसानों को अब 4 किस्त में 8 हजार रुपये डाले जाने की संभावना जताई जा रही है।

पीएम किसान सम्मान निधि में क्या बदला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले किसान अपना स्टेट्स खुद मोबाइल और आधार नंबर से चेक कर लेता था। जिसमें वहां पता कर सकता था कि उनके खाते में सरकार की तरफ से कितनी किस्त आई है, लेकिन इस बदलाव के बाद ऐसा करना मुस्किल होगा। अब किसान अपने स्टेट्स को देखने के लिए आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर से ही चेक कर पायेगा।

शुरुआत से 7 बदलाव हो चुके

दरअसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में शुरुआत से लेकर अब तक करीब 7 बदलाव हो चुके हैं। एक बार फिर इस योजना में बदलाव किया गया है जिसकी वजह से करीब साढ़े 12 करोड़ लोगों को इसका सीधा असर पड़ेगा और इससे काफी नुकसान भी झेलना पड़ेगा कुछ लोग पहले लाभार्थियों के लिए केवाईसी कराना जरूरी किया था लेकिन अब इसे होल्ड कर दिया गया है। गौरतलब है कि सरकार ने अभी तक किसानों के खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपये अभी तक किसानों के खातों में डाल दिए गए है। वहीं इससे अभी तक 11.37 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है, लेकिन 1 फरवरी से नए बजट में किसानों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

google news