10 पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, भारतीय नेवी में निकली इतने पदों पर भर्ती, इतनी तारीख तक करें आवेदन

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है। दसवीं पास युवाओं के लिए अब इंडियन नेवी में वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन कर लाभ ले सकता है। इस नौकरी में खास बात यह है कि अविवाहित उम्मीदवारों को ही आवेदन करने के लिए योग्य माना गया है। योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी में निकाली गई वैकेंसी पर आवेदन कर सकता है।जानकारी के लिए एक अधिकारी वेबसाइट भी जारी कर दी गई है जिस पर और भी जानकारी देख सकते हैं।

google news

200 पदो पर निकाली वैकेंसी

इस समय कई युवा होते हैं जो देश सेवा का जज्बा रखते हैं। ऐसे लोगों के लिए अब भारतीय नेवी में 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है। योग्य उम्मीदवार इसमें आवेदन कर लाभ ले सकता है। इंडियन नेवी एमआर भर्ती 2022 के लिए नौकरी संबंधी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते हैं। इसमें आवेदन करने की तिथि 25 जुलाई से शुरू हो रही है। इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 17. 5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऐसे में उम्मीदवारों का जन्म 1 दिसंबर 1999 से 31 मई 2005 के बीच होना जरूरी है।

इस आधार पर उम्मीदवार करें आवेदन

कई युवा इस समय सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। इसका लाभ अब उन्हीं युवाओं को मिलने वाला है ।हालांकि इसमें उम्र की सीमा कम है, लेकिन 17 से 23 वर्षके बीच के उम्मीदवार आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए। दसवीं पास उम्मीदवारों को इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए योग्य माना जाएगा। वहीं इस नौकरी में चयनित होने के बाद सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देना पड़ेगी। परीक्षा में पास होने के बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए भी बुलाया।

वहीं इसके बाद पीएफटी पास करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर बनाकर आवेदन कर सकते हैं।

google news