मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हितग्राहियों को दी बड़ी सौगात, स्कूल खोलने पर कही ये बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हो कहा 30 जनवरी से पहले स्कूल खोलने को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए राजगढ़ जिले के ग्राम पिपलिया कला में 29 करोड़ 72 लाख 75 हजार के साथ निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया है इसके साथ ही विभिन्न योजना से जुड़े हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किए।

google news

स्कूल खोलने पर 30 जनवरी को करेंगे समीक्षा बैठक

मध्यप्रदेश में महामारी के बढ़ते आंकड़ों के बीच कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दे रखे स्कूल बंद होने के बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूल खोलने की मांग की है इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 30 जनवरी से पहले एक बार फिर स्कूल खोलने को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी इसके बाद ही इसमें कोई निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सुरक्षा का हम फैसला करेंगे वही पिपलिया कला गांव में हाई स्कूल के साथ हायर सेकेंडरी की बिल्डिंग का निर्माण भी करवाया जाएगा।

2024 तक हर व्यक्ति का आवास होगा पक्का

वहीं इस दौरान प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास उमाकांत उमराव ने कहा कि इस योजना में अभी तक मध्यप्रदेश के लगभग 23 लाख 07 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को अपना घर मिल चुका है। उनका कहना है कि यह ऐसे लोग थे जिनके पास पक्के घर नहीं थे उन्हें पक्के मकान दिए गए है। बता दें कि सरकार की 2024 तक हर व्यक्ति का आवास पक्का हो जाएगा।

कोरोना काल में बने 4 लाख से ज्यादा आवास

कोरोना काल में भी अब तक 4 लाख 40 हजार से अधिक आवास निर्मित किये गये हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है। चालू वित्तीय वर्ष में अधिकांश जिले में बाढ़ एवं अतिवृष्टि के बावजूद जुलाई 2021 से 22 सितम्बर 2021 की अल्प अवधि में सर्वाधिक 1 लाख 60 हजार से अधिक आवास निर्माण करने का कीर्तिमान स्थापित किया गया है। मध्यप्रदेश की 3 पिछड़ी जनजाति सहरिया, बैगा एवं भारिया को वर्ष 2021-22 में 23 हजार 928 आवास स्वीकृत कराये जा रहे हैं। वर्चुअल समारोह में लगभग 1 लाख 75 हजार आवास हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया था।

google news