मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज को फिर हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी, संपर्क में आने वालों से की ये अपील

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी है। दरअसल मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया और ट्वीट का लिखा है.. मैंने अपना आर्टिफिशियल टेस्ट कराया है जिसमें में पॉजिटिव आया हूं.. मुझे सामान्य लक्षण है इससे पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की पहली लहर में पॉजिटिव हो गए थे तब भी सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी थी।

google news

मध्यप्रदेश में महामारी का आंकड़ा अभी काम नहीं हुआ है वैसे बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लगाए गए सारे प्रतिबंध हटा दिए है, लेकिन मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज खुद कोरोना की चपेट में आ गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। उनका कहना है कि मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है इसके साथ ही संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में भी वर्चुअली शामिल होंगे। वहीं इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है।

इससे पहले भी पॉजिटिव हुए थे शिवराज

गौरतलब है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। उस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में इलाज करवाया था, लेकिन एक बार फिर कोरोना की चपेट में आने से उन्होंने अपने आप को आइसोलेट किया है इसके साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है इसके साथ ही गाइडलाइन पालन करने का अनुरोध भी किया है।

कमलनाथ ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना की चपेट में आने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज के लिए ईश्वर से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट में लिखा है और मां पीतांबरा से सीएम शिवराज के जल्दी शीघ्र होने की प्रार्थना की है। इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी ट्वीट करते हुए बाबा महाकाल से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

google news