Jio ने निकाला दीवाली ऑफर, 5 रुपए डेली खर्च में 3 महीने की टेंशन होगी खत्म, कॉलिंगडेटा मिलेगा फ्री

भारती टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों को कई सस्ते प्लान उपलब्ध करवा रही है। जिओ अपने ग्राहकों के लिए एक आकर्षक प्लान लेकर आई है। इसी कड़ी में एक नया प्लान भी आया है जिसमें कम कीमत पर अधिक वैलिडिटी के साथ सुविधा मिल रही है। 84 दिनों की वैधता वाली इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा कई तरह की सुविधा मिलेगी।

google news

84 दिनों के लिए आया ये प्लान

रिलायंस जियो ने 395 रुपए में 84 दिन वाला प्लान निकाला है। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, 1000 s.m.s., जिओ एप्स वैलिडिटी और 6GB अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है। 6GB तक इस्तेमाल खत्म होने के बाद भी आप इंटरनेट चला सकते हैं। इसमें केवल 64 केबीपीएस तक स्पीड गिर जाती है। मात्र 4.7 रुपए प्रति दिन में उन्हें 84 दिनों के लिए कई लाभ मिलते हैं।

666 रुपए वाले प्लान भी आया है जिसमें कॉलिंग और इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 126 जीबी डाटा मिलता है रोजाना 1.5 जीबी इंटरनेट दिया जाएगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो ऐप्स की कंप्लीमेंट्री वैलिडिटी भी मिलती है।

इसके अलावा 719 और 1999 रुपए वाला प्लान भी आया है। इसमें डाटा यूज़ अधिक है। जिओ के 719 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज में प्रतिदिन 2GB डाटा और 1199 रुपए के रिचार्ज में 3 जीबी डाटा मिलता है। बाकी लाभ वही है जो 395 रुपए और 666 रुपए के रिचार्ज में मिलते हैं।

google news