मध्यप्रदेश में अजब-गजब मामला, संपत्ति के लालच में मृत किया घोषित, खुद को जीवित साबित करने के लिए भटक रहा बुजुर्ग

कागजों पर संपत्ति की लालच में किसी व्यक्ति को मृत घोषित कर देना और उस व्यक्ति का खुद को ज़िंदा साबित करने की कवायद में परेशान होने की कहानी आपने कई बार फिल्मो में देखी और सुनी होगी, लेकिन इंदौर में यह कहानी मंगलवार को सच साबित हुई है। इंदौर में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग खुद को जिंदा साबित करने की जद्दोजहद में लगातार भटक रहा है, इसी कड़ी में धुलेसिंह नमक बुजुर्ग कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपनी आपबीती अधिकारियों को सुनाई।

google news

संपत्ति के लालच में बुजुर्ग को मृत किया घोषित

दरअसल जलारिया पंचायत के रहने वाले धुलेसिंह की शिकायत है कि उनके रिश्तेदारों के द्वारा उनको कागजों पर मृत साबित कर उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है और अब वह खुद को ज़िंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस मामले में बुजुर्गों का कहना है कि उनके पूर्वज के द्वारा उनके और उनकी मौसी के नाम पर एक जमीन की गई थी, वहीं कुछ समय पहले हुई उनकी मौसी की मृत्यु के बाद उनके रिश्तेदारों ने उन्हें भी कागजों पर मृत घोषित कर दिया है और उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है।

वही खुद को जिंदा साबित करने और अपनी संपत्ति को वापस लेने की जद्दोजहद में वह लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं और अब इस जद्दोजहद में वह कलेक्टर की जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं। जहां उनकी मांग है कि शासन और प्रशासन उनके इस मामले में सुनवाई कर उन्हें उचित न्याय दिलाएं।

कलेक्टर जनसुनवाई में लगाई न्याय की गुहार

वहीं इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि जो बुजुर्ग शिकायत लेकर पहुंचे हैं, वह उम्र ज्यादा होने के कारण पूरा मामला स्पष्ट रूप से समझाने की स्थिति में नहीं है, वही उनका कहना है की उनको मृत साबित कर उनकी संपत्ति पर उनके रिश्तेदारों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, लेकिन वह खुद धुलेसिंह है इसका कोई भी प्रमाण मौजूद उनके पास नहीं है, जिसमें संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को पूरा प्रकरण सौंपा है और जल्द ही इस पूरे मामले में सुनवाई की जाएगी।

google news

फिलहाल प्रॉपर्टी के लिए जीवित बुजुर्ग को मृत घोषित करने का ये प्रदेश का पहला मामला नहीं इसके एक दिन पहले ग्वालियर में एक जीवित बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल देखना होगा की पीड़ितों को कब तक न्याय मिलता है।