मध्यप्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में शीतलहर के साथ हो सकती है बारिश

मध्यप्रदेश में मौसम की फिर करवट बदलने की संभावना जताई जा रही है। मध्यप्रदेश में बदलते मौसम से एक बार फिर किसानों और आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। बता दें कि रविवार यानी की 30 जनवरी को 2 प्रदेश के 2 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। बताया जा रहा है कि पूरे फरवरी माह ठंड रहने की संभावना जताई जा रही है।

google news

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बैतूल और खंडवा में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही खंडवा, रतलाम, गुना, सिवनी, बैतूल, मलाजखंड, मंडला समेत अन्य जिलों में पिछले 24 घंटो में शीतल दिन रहा है। मंडला में 4.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी की उम्मीद जताई जा रही है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

बता दें कि 4 फरवरी को पूर्वी झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं पश्चिम बंगाल और और ओडिशा समेत कई हिस्सों में 5 फरवरी को हल्की-हल्की बारिश हो सकती है।इसी के साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, और अन्य राज्यों में बारिश के साथ ही बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। अगले महीने 02 से 04 फरवरी के दौरान दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बीते दिनों से मध्यप्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के साथ ही बादल छाए हुए है। वहीं कहीं जिलों में हल्की बारिश भी देखने को मिली है। बीते 1 महीने पहले भी प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के साथ ही कुछ प्रदेशों में बारिश की वजह से हाल बेहाल हो गए थे। बारिश की वजह से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था।

google news