यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के छात्र, हमले की खबर से माता-पिता चिंतित, रोते बिलखते हुए सरकार से लगाई ये गुहार

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की महिला ने जहां अपनी बेटी को बुलाने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी तो वहीं शाजापुर के माता पिता ने अपने बच्चों को सुरक्षित बुलाने के लिए सरकार से रोते बिलखते गुहार लगाई है। दरअसल इस समय रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है । शाजापुर जिले के आदर्श कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह गोहिल के बेटे राजवीर और नई सड़क निवासी शेरू दुबे की बेटी खुशी फंसी हुई है। हमले की खबर के बाद चिंतित माता पिता सरकार से रोते बिलखते हुए उनके बच्चों को सुरक्षित वापस भारत बुलाने की गुहार लगा रहे हैं।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ गया है। रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया तो वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। अब इस हमले के बाद मध्य प्रदेश के फंसे कई छात्रों के माता पिता चिंतित हो गए है। बुधवार को जहां विदिशा की महिला ने अपनी बेटी को सुरक्षित बुलाने के लिए सीएम हेल्पलाइन से मदद मांगी थी, लेकिन वहां बैठे जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने कार्य से पल्ला झाड़ते हुए यूक्रेन थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कह डाली। वहीं शाजापुर जिले के कुछ छात्र यूक्रेन में पढ़ाई करने के दौरान फंस गए हैं अब उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए उनके माता-पिता ने सरकार से रोते बिलखते गुहार लगाई है।

भारतीय दूतावास के संपर्क में है दोनों छात्र

बता दें कि यूक्रेन में यह दोनों छात्र पढ़ाई के लिए गए थे जिसमें राजवीर एमबीबीएस के सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे है तो वहीं खुशी एमबीबीएस के तीसरे साल की पढ़ाई जारी है। राजवीर और खुशी के माता-पिता अब यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध के बाद चिंतित हो गए और वहां अपने बच्चों को सुरक्षित बुलाने के लिए सरकार से रोते बिलखते हुए गुहार लगा रहे हैं। एक जानकारी ऐसी भी सामने आई कि यह दोनों छात्र भारतीय दूतावास के संपर्क में और ऐसे में इन्हें जल्दी ही भारत लाया जा सकता है।

वहीं यह दोनों छात्र सुरक्षित है और अपने माता-पिता से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं। वहीं सरकार ने भी इन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन्हें भारत लेकर आएंगे। जानकारी मिली है कि 27 फरवरी को राजवीर भारत आ जाएगा। अभी यह दोनों वहां बैठकर
मीडिया कर्मी और परिजनों को वहां के हालात की जानकारी दे रहे हैं।

google news

यूक्रेन में बैठे में भारतीय राजदूत पार्था सतपथि ने एक ट्वीट कर जानकारी दी और कहा कि भारत के जितने भी बच्चे फंसे है सभी सुरक्षित है। यहां हवाई सेवाओं को बंद कर रखा है वहीं सड़कें भी प्रभावित है, ऐसे में निकलना मुस्किल हो रहा है, लेकिन इन्हें जल्दी से भारत लेकर आयेंगे।