‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बोले- कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा, मैंने देखा है कश्मीरी पंडितों का दर्द, 1 अप्रैल को करेंगे ये काम

कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म को देखने के बाद कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं अब इस फिल्म पर राजनीति भी शुरू हो गई है। बीते दिनों जहां इस फिल्म को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने देखने से मना कर दिया था। वहीं अब इस फिल्म को लेकर राज्यसभा के कांग्रेसी सांसद विवेक तंखा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। विवेक तंखा का कहना है कि उन्हें फिल्म ‘द कश्मीर फाइल’ देखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्होंने खुद कश्मीरी पंडितों का दर्द देखा है। विवेक तंखा ने कहा मुझे पता है 32 साल पहले कश्मीर में क्या हुआ था।

google news

दरअसल इस समय देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ चर्चा में इसी बीच राज्यसभा के कांग्रेसी सांसद विवेक तंखा का बयान सामने आया है। जिसमें उनका कहना है कि फिल्म कश्मीरी पंडितों की स्थिति को दर्शाती है पर यह फिल्म कहानी का एक पाठ है। फिल्में कमर्शियल होती है, लेकिन इनका राजनीतिक उपयोग नहीं होना चाहिए।

विवेक तंखा का कहना है कि 32 साल से कश्मीरी पंडित न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक सरकार की तरफ से न्याय नहीं मिला है। उनका कहना है कि न्याय तो तब होता जब सरकार इस पर जांच बैठाते और गुनहगारों को सजा दिलाती तब जाकर कश्मीरी पंडितों को न्याय मिल पाता।

32 सालों से नहीं उठाई पंडितों की आवाज

विवेक तंखा का कहना है कि 32 साल से कश्मीरी पंडित न्याय की मांग कर रहे थे, लेकिन इस पर सरकार की तरफ से किसी भी तरह का न्याय नहीं मिला है ना उनकी आवाज को उठाने वाला कोई आया है। ऐसे में अब 1 अप्रैल को मैं संसद में बिल लेकर लाऊंगा और 32 सालों से जो कश्मीरी पंडित न्याय की मांग कर रहे थे उनकी आवाज उठाई जाएगी।

google news

तंखा का कहना है कि मैं एकलौता कश्मीरी पंडित सांसद हूं। अगर कोई भी कश्मीरी पंडित कश्मीर जाना चाहता है तो उसे सुरक्षा कैसे दी जाए क्या इसके लिए राष्ट्रीय पुनर्वास के इंतजाम किए गए हैं। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कश्मीरी पंडितों के लिए संग्रहालय बनाने के लिए सहयोग की मांग की है। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर आश्वासन भी दिया है।