भारत में इस दिन लांच होगा Avita का विंडो 11 लैपटॉप, कीमत और फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

भारत में अभी सभी कंपनियों के 10 जनरेशन के लैपटॉप और कंप्यूटर बाजार में मिल रहा है, लेकिन इसी बीच लैपटॉप के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जानकारी मिली है कि भारत में जल्दी ही 11 जनरेसन का लैपटॉप लांच होने वाला है। यूएस बेस्ट कंपनी Avita ने अपने लैपटॉप भारत में लांच करने की घोषणा कर दी। बताया जा रहा है कि यह लैपटॉप मेड इन इंडिया है। इस लैपटॉप में कई तरह के फीचर होने के साथ ही बैटरी की लाइफ भी शानदार है। वहीं एफबीएच एंटी ग्लेयर आईपीएस डिस्पले मिलेगी। वहीं डिवाइस विंडोज 11 फेस पर चलेगा और इंटेल सेलेरो ऑन प्रोसेसर से सही लैपटॉप चलेगा।

google news

Avita ने ग्राहकों को दी बड़ी जानकारी

दरअसल इस समय भारतीय बाजारों में 10 जनरेशन के लैपटॉप हर कंपनी के मिल रहे हैं, लेकिन यूएस बेस्ट कंपनी Avita ने अपने 11 जनरेशन के लैपटॉप को लांच करने की घोषणा कर दी है। इसमें आपको ईस्ट एरिया स्पीकर से लैस ड्यूल माइक के साथ इंटीग्रेटेड एचडीकैम और अपग्रेडेबल एसएसडी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें कई तरह के फीचर आपको देखने को मिलेंगे। इस लैपटॉप के स्पीड विंडो 10 से काफी काफी गुना तेज होगी।

इस कीमत में लांच हो रहा विंडो 11 लैपटॉप

बताया जा रहा है कि यहां लैपटॉप पूरी तरह से मेड इन इंडिया है ।इसका दावा कंपनी भी कर चुकी है। जिसमें उन्होंने बताया कि इसे भारत में ही बनाया गया है। वहीं इस लैपटॉप की कीमत की घोषणा भी कर दी गई है। यहां भारतीय बाजार में 29 हजार 990 रुपये में ग्राहकों को आसानी से मिल जाएगा। वहीं बाजार में लैपटॉप के कलर्स उपलब्ध है। जिसमें क्लाउड सिल्वर, गोल्ड, स्पेस ग्रे, मैट ब्लैक समेत 6 कलर कलर शामिल है। वहीं विंडो 11 के साथ लैपटॉप कम दाम में अच्छे फीचर्स उपलब्ध करा रहा है।

जानकारी मिल रही है कि जल्द ही या लैपटॉप भारत में लांच हो जाएगा। अनुमान है कि 11 अप्रैल को सभी शोरूम में इसे आप खरीद सकते हैं ।वहीं 8 अप्रैल से अमेजॉन पर यह लैपटॉप उपलब्ध रहेगा। वहीं इस लैपटॉप में 4GB रैम 128GB एसएसडी दी गई है। इसमें वजह 1.3 किलोग्राम होने के साथ ही 5000 एमएच की बैटरी मिल रही है। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग के लिए एचडी वेबकैम की सुविधा उपलब्ध रहेगी जिसमें आप क्लियर वॉइस के साथ बातचीत कर सकते हैं।

google news