फिल्म शोले के वीरू की तरह टावर पर चढ़ा सरफिरा, शराब के नशे में बोला मेरी बंसती को बुलाओं नहीं तो कूद जाऊंगा

15 अगस्त 1975 को अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की फिल्म शोले तो सभी को याद होगी। इस फिल्म में बसंती यानी हेमा मालिनी के लिए वीरू यानी धर्मेंद्र शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ जाता है इस दौरान कहता है कि मेरी बसंती को बुलाओ मेरी बसंती से शादी कराओ नहीं तो मैं यहां से कूद जाऊंगा। यह तो रही फिल्म की बात लेकिन असल में ऐसा मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में हुआ है, जहां फिल्म शोले की तर्ज पर एक शराबी युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा।

google news

मोबाइल टॉवर पर चढ़ा सरफिरा शराबी युवक

दरअसल मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का है, जहां एक सरफिरा आशिक शराब के नशे में मोबाइल के टावर पर चढ़ गया। इस दौरान शराबी आशिक ने जमकर उत्पात मचाया। टावर पर चढ़े युवक ने ऊपर से कूदने की धमकी दी। उसका कहना था मेरी बसंती को बुलाओ नहीं तो में यहां से कुद जाऊंगा। यह वाकया देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं कुछ देर बाद सूचना के बाद पुलिस पहुंची और युवक को काफी समझाइश दी गई लेकिन वहां नहीं माना और हंगामा काफी बढ़ गया था।

युवक को पुलिस ने काफी दी समझाइस

जानकारी के अनुसार युवक शराब के नशे में था और बसंती को बुलाने की बात कर रहा था। युवक के हंगामे के बाद घटना पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करने लगे। यहां पूरा मामला छतरपुर जिले के चंदला का है, जहां वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले एक शराबी आशिक ने पुराने थाने के पीछे वायरलेस टावर पर चढ़कर हंगामा मचा दिया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी युवक को काफी समझाइश देकर नीचे उतरने की मिन्नतें की, लेकिन वह नहीं उतरा इसके बाद पुलिस वहां से वापस लौट गई।

पुलिस परेशान होकर वापस लौट गई

पुलिस की माने तो युवक को चढ़कर उतार सकती थी लेकिन अगर पुलिस ऊपर जाती तो हो सकता था कि सरफिरा आशिक शराब के नशे में टावर से छलांग लगा देता और कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हालांकि पुलिस यह कहकर वापस चली गई कि जब इसका नशा उतरेगा तो वहां नीचे उतर आएगा, हालांकि इस दौरान लोगों ने इस ड्रामे का काफी आनंद लिया। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई सरफिरे आशिक और कई व्यक्ति परेशान होकर मोबाइल टावर पर चढ़ चुके और इसी तरह के हंगामे कर चुके है।

google news