Airtel 50 GB Free: यूजर्स को फ्री 50GB डाटा दे रहा Airtel, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Airtel 50 GB Free: भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शुमार करने वाली एयरटेल समय-समय पर कई प्रीपेड प्लांस अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च करती रहती हैं। इन प्लान्स के साथ एयरटेल अलग-अलग डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स उपलब्ध कराती है लेकिन आज कंपनी अपने ग्राहकों को 50GB का डाटा फ्री उपलब्ध करा रही है। इस 50 जीबी डाटा के लिए आपको विंक म्यूजिक (Wynk Music) का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

google news

डिजिटल युग में वीडियो कंटेंट के साथ म्यूजिक कंटेंट की भी मांग बढ़ी है। अगर आप भी संगीत सुनने के शौकीन है और बिना किसी ऐड के सुनना चाहते हैं तो विंक म्यूजिक एप आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस ऐप के द्वारा आप ऑनलाइन अनलिमिटेड म्यूजिक स्ट्रीमिंग के साथ गानों को डाउनलोड भी कर सकते हैं। और सबसे मजेदार बात यह है कि इसका सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको फ्री डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है।

विंक म्यूजिक पर दो तरह के सब्सक्रिप्शन आपको मिलते हैं जो कि क्रमशः मासिक और सालाना है। अगर आप 1 माह का विंक म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको अनलिमिटेड स्ट्रीमिंग, डाउनलोड, हेलो ट्यून्स और ऐड फ्री म्यूजिक का फायदा मिलेगा। इस 1 माह के सब्सक्रिप्शन पर आपको कंपनी 5gb हाई स्पीड डाटा फ्री में दे रही है।

अगर आप पूरे वर्ष के लिए विंक म्यूजिक एप का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 301 रुपए चुकाने होंगे। इस 1 साल के सब्सक्रिप्शन लेने पर कंपनी की ओर से आपको 50gb हाई स्पीड इंटरनेट मुफ्त दिया जा रहा है जिसके द्वारा आप अनलिमिटेड म्यूजिक स्ट्रीमिंग का अनुभव ले सकते हैं। महीने वाले प्लान के जो भी फायदे हैं और सुविधाएं हैं वह सभी इस प्लान में भी आपको मिलेगे।

google news