BSNL ने कर दी 425 दिनों की छुट्टी, महज 600 रुपये से कम में मिलेगा डाटा-कॉलिंग के साथ सबकुछ फ्री

भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल समय-समय पर कई तरह के सस्ते प्लान निकाल रही है ।ऐसे में अब बीएसएनएल ने अपने मोबाइल यूजर्स के लिए एक बहुत ही शानदार प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 797 रुपए हैं। यह प्लान यूजर्स को लंबी वैलिडिटी देता है जिसमें उन्हें काफी फायदा मिलने वाला है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट केवल पहले के 60 दिनों के लिए ही मान्य रहेंगे। वहीं यूजर्स अपनी इच्छा के अनुसार टॉक टाइम या डाटा पैक ले सकता है ।आखिर यह प्लान किस तरीके से आपको मिलेगा देख लेते हैं।

google news

बीएसएनएल ने निकाला 797 वाला प्लान

बीएसएनएल के द्वारा 797 रुपए वाला एक बहुत ही शानदार प्लान निकाला गया है। इस प्लान की वैधता 395 दिनों की रहेगी जिसमें 60 दिनों तक 2GB रोजाना हाई स्पीड इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और को एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे। इस डाटा की लिमिट पूरी होने के बाद भी इंटरनेट बंद नहीं होगा, बल्कि आपको 80 केबीपीएस की स्पीड मिलती रहेगी। 60 दिनों के बाद यह सारे लाभ खत्म हो जाएंगे लेकिन सिम कार्ड एक्टिवेट रहेगा।

इस प्लान की एक खासियत यह भी है कि यह प्लान 395 दिनों का है लेकिन 12 जून 2022 तक इस प्लान के साथ 30 दिनों के अतिरिक्त वेलिडिटी दे रहा था ।बहुत सारे टॉकटाइम वाउचर और डाटा वाउचर ऐसे हैं, जिन्हें आप जब भी जरूरत महसूस हो। इस प्लान के साथ रिचार्ज कर सकते हैं। बीएसएनएल द्वारा पेश किए गए प्रीपेड प्लान के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह सुपर और किफायती दाम में मिल जाते हैं।

अगर आप भी बीएसएनएल के ग्राहक हैं तो आप 797 रुपए वाला प्लान डलवाते हैं तो आपको 395 नहीं बल्कि 425 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। हालांकि इस प्लान का ऑफर 12 जून तक की था लेकिन यह प्लान हो सकता है ।अभी आपको फायदा दे इसलिए जल्दी करें और इस प्लान को आज ही अपने मोबाइल में डलवा कर इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

google news