जेईई एडवांस परीक्षा की तारीखों का ऐलान, इस तारीख तक कराये ​रजिस्ट्रेशन, जानिए कब होगी परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद हाई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी बॉम्बे ने जेईई एडवांस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 3 जुलाई 2020 से आयोजित की जाएगी, लेकिन इसको लेकर विद्यार्थियों को 8 जून से रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी अंतिम तारीख 14 जून रखी गई है। इसमें खास बात यह है इस परीक्षा का रिजल्ट भी 18 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा।

google news

3 जुलाई को होगी जेईई एडवांस परीक्षा

दरअसल कॉलेज काउंसलिंग शुरू हो गई है। इसी बीच शनिवार को आईआईटी बॉम्बे ने जेईई एडवांस परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा 3 जुलाई से दो पाली में आयोजित की जाएगी। जिसमें पहला पेपर सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक होगा तो वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक कराया जाएगा। इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा जो 8 जून से शुरू होगा जिसकी अंतिम तिथि 14 जून रखी गई है।

वहीं जइई मेंस में पास होने के बाद उनकी रैंक 2 लाख 50 हजार के अंदर होगी वे विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। इस परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी आईआईटी इंजीनियर ग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन पाने के योग्य रहेंगे। वहीं इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है जहां विद्यार्थी शैक्षणिक योग्यता के 7 आवेदन कर आवेदन कर सकता है।

मई में हो सकती है जेईई मेन की परीक्षा

वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो शिक्षा मंत्रालय ने एक जानकारी जारी करते हुए अब 75% मार्क्स की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। अब इसमें टॉप 20 परसेंटाइल में शामिल नहीं होने वाले छात्र भी आईआईटी में नामांकन कर सकते हैं। वहीं जल्द ही जेईई मेन के कार्यक्रम का ऐलान भी हो जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि जेईईमेन के सभी छात्रों की परीक्षाएं मई तक करा ली जाएगी।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जेईई मेन में पेपर के लिए उम्मीदवारों को भी बीई बीटेक में शीर्ष 2 लाख 50000 उम्मीदवारों में शामिल होना चाहिए। जनरल के लिए ईडब्ल्यूएस के लिए 10 परसेंट, ओबीसी के लिए 27 परसेंट, एससी के लिए 15 परसेंट, एसटी के लिए 7.5 प्रतिशत और शेष 40 पॉइंट 5% सभी के लिए है। उम्मीदवारों को उसके बाद होना चाहिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति और 5 साल की छूट दी गई है।