मध्यप्रदेश का अगला डीजीपी कौन?, चर्चा में इन आईपीएस अधिकारी का नाम, ये बन सकते है नए डीजीपी

मध्य प्रदेश के वर्तमान पुलिस डीजीपी विवेक जौहरी का कार्यकाल 4 मार्च को खत्म होगा और मध्य प्रदेश को जल्द नया डीजीपी मिलने वाला है। ऐसे में अब अगला नया डीजीपी कौन होगा। इसको लेकर अभी से ही चर्चा शुरू हो गई है, लेकिन इस समय कई नाम चर्चाओं में है जिनमें सबसे पहला नाम सुधीर सक्सेना का आ रहा है जो ग्वालियर के रहने वाले हैं और 1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। अनुमान तो यही है कि इन्हें ही मध्य प्रदेश का अगला डीजीपी बनाया जा सकता है। इसको लेकर राज्य सरकार जल्द ही यूपीएससी को नामों का पैनल भेजेगा और दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद नए डीजीपी की नियुक्ति की जाएगी।

google news

4 मार्च को होगा विवेक जौहरी का कार्यकाल खत्म

दरअसल मध्य प्रदेश में इस समय डीजीपी विवेक जौहरी अपना कार्यभार संभाले हुए, लेकिन इनका कार्यकाल 4 मार्च को खत्म हो रहा है। ऐसे में सरकार के पास भी एक समस्या आ खड़ी हुई है। अगला डीजीपी कौन होगा इस पर अब चर्चा शुरू हो गई है। इसको लेकर जल्दी ही यूपीएससी को नामों का पैनल भेजा जाएगा और दिल्ली से इसे हरी झंडी मिलने के बाद मध्य प्रदेश में नया डीजीपी नियुक्त कर दिया जायेगा।

ये आईपीएस ऑफिसर बन सकते है अगले डीजीपी

इस दौरान सबसे पहले चर्चाओं में जिनका नाम चल रहा है वहां ग्वालियर के रहने वाले है और 1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर भी रह चुके है। जिससे अगला डीजीपी सुधीर सक्सेना हो सकता है इन्हें वरिष्ठता के आधार पर मध्य प्रदेश का अगला डीजीपी नियुक्त किया जा सकता है। वहीं सूत्रों के अनुसार सुधीर सक्सेना ने भी मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार को अगला डीजीपी बनने को लेकर अपनी सहमति दे दी है कयास लगाए जा रहे हैं कि अगला डीजीपी इन्हें ही बनाया जायेगा।

सुधीर सक्सेना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में इस समय सुधीर सक्सेना दिल्ली में कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में पदस्थ है। 2016 से प्रतिनियुक्ति पर चल रहे हैं इसके साथ ही सुधीर सक्सेना 1952 से 2000 तक मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 2012 से 2014 तक मुख्यमंत्री के ओएसडी और 2014 से 2016 तक इंटेलिजेंस चीफ के रूप में अपना काम कर चुके हैं। बहरहाल अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही सुधीर सक्सेना मध्य प्रदेश के अगले डीजीपी के रूप में चुने जा सकते है।

google news