मध्यप्रदेश में मूंग बेचने वाले किसानों की बल्ले बल्ले, प्रति क्विंटल पर मिल रहे 1275 रुपये अधिक, इस तरह उठाए फायदा

मध्यप्रदेश में मूंग की फसल कट कर तैयार हो गई है और किसान मंडियों में लेकर पहुंच रहे हैं। इसी बीच अब किसानों के लिए एक बहुत ही खुशी की खबर सामने आई है। दरअसल मूंग बेचने वाले किसान को अब अपनी मूंग की कीमत प्रति क्विंटल 1000 अधिक का भाव मिलेगा। इसके लिए सरकार ने मूंग खरीदी पर एक हजार प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है जिससे किसान अब अपनी फसल पर अधिक भाव ले सकता है। गर्मी के मौसम में गेहूं के बाद अधिकतर देखा जाता है कि अब खेत खाली नहीं मिलते हैं, बल्कि किसान मूंग की फसल उगाते हैं ऐसे में किसानों द्वारा साल में तीन फसल का उत्पादन किया जा रहा है।

google news

इस बार इतने हेक्टेयर हुआ मूंग का उत्पादन

मध्य प्रदेश में लगातार मूंग का रकवा बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के किसानों ने इस साल 900000 हेक्टेयर में मूंग की फसल उगाई है। जिसमें सीहोर ,नरसिंहपुर, हरदा, होशंगाबाद और रायसेन जिले में ही 500000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में मूंग की फसल का उत्पादन किसानों द्वारा किया गया है। इस फसल की समर्थन मूल्य में खरीदी भी शुरू हो गई जिससे इन पांचों जिलों के किसानों को काफी लाभ मिलने वाला है।

पिछले साल हुई थी इतने मूंग की खरीदी

बता दें कि सरकार के द्वारा किसानों की मूंग की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है। पिछले साल सरकार ने 400000 टन मूंग की खरीदी की थी जिसका दोहरा फायदा किसानों को भी हुआ था। इस बार समर्थन मूल्य में मूंग अधिक बिकने का अनुमान है। इसके साथ ही किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने का अधिक लाभ मिल रहा है। अभी बाजार में मूंग प्रति क्विंटल 6000 के आसपास बिक रही है।

समर्थन मूल्य में 1275 का मिल रहा फायदा

इधर मूंग का समर्थन मूल्य 7 हजार 275 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इस तरह किसानों को अब 1275 रुपए प्रति क्विंटल का लाभ होगा। केंद्र सरकार के द्वारा राज्य की शिवराज सरकार को मंजूरी मिल गई है। ऐसे में अब शिवराज सरकार के द्वारा किसानों से अधिक समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदा जा रहा है।

google news

इस बार केंद्र सरकार ने दिया इतना लक्ष्य

केंद्र सरकार ने प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 2 हजार 25000 टन मूंग खरीदने का लक्ष्य दिया है। अगर पिछले साल की बात करें तो केंद्र सरकार ने 139000 टन मूंग खरीदने का लक्ष्य दिया था। जिसे बढ़ाकर 247000 टन कर दिया है। यानी कि इस बार सरकार की तरफ से किसानों से दोगुनी फसल मूंग की खरीदी की जाएगी। शिवराज सरकार ने करीब 700 करोड रुपए की मूंग मध्यान्ह भोजन विद्यार्थियों को दी है।