देश सेवा का जज्बा रखने वालों के लिए निकाली भर्ती, इंडियन आर्मी के लिए इस योग्यता पर करे आवेदन, ये है अंतिम डेट

देश में इस समय कई युवा नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं। डिग्री होने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है। वहीं कई युवा जो बड़ी-बड़ी कोचिंग में पैसे भर कर पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है जिसमें आवेदन कर युवा सरकारी नौकरी कर सकता है। दसवीं पास युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में जाने का सुनहरा मौका निकला है। इसमें योग्य उम्मीदवार 12 मार्च से 2 अप्रैल तक आवेदन कर सकता है। इसके लिए एक आधिकारिक वेबसाइट जारी की है जिसमें सारी जानकारी उपलब्ध है।

google news

दरअसल देश सेवा का जज्बा हर युवा रखता है, लेकिन ऐसे कम ही युवा है जिन्हें यह सुनहरा मौका मिल पाता है। अब ऐसे युवाओं के लिए भारती सेना में पोस्टल सर्विस बैंक ब्रिगेड ऑफ द गार्ड ने ग्रुप सी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली। जिसमें योग्य उम्मीदवार 2 अप्रैल तक आवेदन कर सकता है। योग्य उम्मीदवार को इसमें आवेदन ऑनलाइन करना होगा। इसके बाद इसमें उम्मीदवार को निर्धारित योग्यता वेतन जरूरी डेट्स अन्य जानकारियां आधिकारिक पोर्टल में मिल जाएगी।

इन पदों पर निकली भर्ती

भारतीय सेना ने योग्य उम्मीदवारों के लिए करीब 2 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन कर लाभ ले सकता है। जिन पदों पर भर्ती निकली है उनमें वॉशर मैन और गार्डनर के एक-एक पद शामिल है।

इस योग्यता के आधार पर करें आवेदन

भारतीय सेना में जिन पदों के लिए भर्ती निकली है उसके लिए युवाओं की योगता की जानकारी दी गई है। इसमें उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं इसमें 18 से 25 वर्ष तक की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसके आधार पर ही उम्मीदवार आवेदन कर लाभ ले सकता है। वहीं इसमें उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

google news

इतनी मिलेगी सैलरी

भारतीय सेना में चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 18 हजार रुपये प्रति माह से 56 हजार 900 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा तो जल्दी करें और जो भी उम्मीदवार भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता है वहां 2 अप्रैल तक आवेदन कर सकता है। योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए विग कमांडर एपीएस बिग ब्रिगेड ऑफ द गॉड्स रेजिमेंट सेंटर केएमटी जिला नागपुर कर सकते हैं।