मुख्यमंत्री शिवराज का अलग अंदाज, कड़ाके की ठंड में रैन बसेरों में पहुंचें, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

भोपाल- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इन दिनों अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। कभी नायक के अंदाज में तो कभी आम व्यक्ति की तरह नजर आ रहे है। सोमवार रात भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम व्यक्ति की तरह अलाव तापते हुए नजर आए। मुख्यमंत्री इस दौरान फार्मल ड्रेस में थे और शहर के कई हिस्सों में जाकर रैन बसेरों का निरीक्षण करते नजर आए। बता दें कि इन दिनों मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पढ़ रही है। ठंड के साथ ही शीतलहर और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है। इसी के साथ ही कोहरे ने भी आमजन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कड़ाके की ठंड के बीच लोग अलाव का सहारा ले रहे है। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सर्द रात में शहर के भ्रमण पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने शहर के कई रैन बसेरों में जाकर निरीक्षण किया।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निरीक्षण के दौरान नायक के अंदाज में नजर आए । मुख्यमंत्री एक जगल अलाव तापते लोगों के पास रूके और अलाव तापने के साथ ही उनसे चर्चा करते हुए नजर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री कुर्ता पायजामा नहीं बल्कि जैकेट और पेंट पहने हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने लोगों से हाल चाल जाना ओर कई बीमार बुजुर्ग लोगों से बातचीत की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस दौरान कई सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

बता दें कि ​इन दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नायक के रूप में नजर आ रहे है। कड़ाके की ठंड में मुख्यमंत्री ने बुधवारा, हमीदिया अस्पताल, शाहजहानी पार्क, नादरा बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया और वहां लोगों से चर्चा की । वहीं अपने दौरे के बाद मुख्यमंत्री ​शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

वीओ बता दें​ कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रैनबसेरा में बीमार लोगों से चर्चा की । इस दौरान उनके हालचाल जाने और अधिकारियों को इन बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की निर्देश दिए है। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड से परेशान लोगों के लिए ​उचित इंतजाम करने के भी निर्देश दिए है।

google news