इंदौर में 2 साल बाद मनेगी रंगारंग होली, परंपरागत रास्ते से ही निकलेगी ​एतिहासिक गेर, कलेक्टर ने दी ये जानकारी

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सबसे बड़ी गैर निकलती है, जहां फायर ब्रिगेड और ट्रैंकरों की मदद से लोगों पर रंग उड़ाया जाता है, लेकिन बीते 2 सालों से महामारी का खतरा मंडरा रहा था जिसकी वजह से गैर नहीं निकल पाई, लेकिन इस बार गैर धूमधाम से निकाली जाएगी क्योंकि इस समय कोरोनावायरस का खतरा कम हो गया है और सरकार ने भी इस पर लगे सारे प्रतिबंध हटा दिए है। दरअसल 1 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व भी धूमधाम से मनाया गया तो वहीं अब 22 मार्च को निकलने वाली गैर को लेकर भी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। इसको लेकर कलेक्टर ने कहा कि गैर अपने परंपरागत मार्ग से ही निकलेगी इसके लिए रास्ते को समतल किया जा रहा है।

google news

देश भर में 18 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा इसको लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई। 2 सालों से होली का त्यौहार नहीं मनाया गया, लेकिन इस बार होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर सरकार ने भी सारी प्रतिबंध हटा दिए हैं वहीं इंदौर में निकलने वाली गैर को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई है।

गैर के बारे में कलेक्टर ने दी जानकारी

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि परंपरागत मार्ग से ही गैर निकाली जाएगी। वहीं निगम ने कहा कि खुदे हुए रास्ते को समतल कर दिया जाएगा, ताकि यह सुबह विस्तृत निकल सके इसके साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। वहीं शहर के कोने कोने में कैमरे लगाए जाएंगे वहीं से नजर रखी जाएगी।

नगर निगम खुदे स्थान को करेगी दुरुस्त

22 मार्च को निकलने वाली गैर को लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है। अब रंग पंचमी को मात्र 20 दिन बचे हैं और नगर निगम को तय स्थान को दुरुस्त करना होगा। जानकारी मिली है कि करीबन आधा किलोमीटर का रास्ता खुदा पड़ा है ।जिसे सुधारने के लिए नगर निगम जल्द ही काम शुरू करेगी।

google news

इन रास्तों से निकलती है गैर

बता दें कि इंदौर में गैर कैलाश मार्ग से शुरू होती है जो दलिया पट्टी, टोरी कार्नर, एमजी रोड, खजूरी बाजार, राजवाड़ा, इमामबाड़ा बड़ा, सराफा, सराफा बाज़ार, शीतलामाता बाजार, हुकूम चंद मार्ग होते हुए मल्हारगंज पहुंचती है। यहां पर हिंद रक्षक की फाग यात्रा नरसिंहपुर बाजार से शुरू होकर शीतलामाता बाजार होते घर में शामिल होती है। वही कलेक्टर मनीष सिंह का बयान सामने आने के बाद सभी गैर आयोजक उत्साहित नजर आ रहे हैं और वह सब यही चाहते थे कि करीब 2 साल बाद गैर उसी रोड से निकले भाई अगर दूसरे मार्ग से गैर निकलेगी तो आमजन को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ेगा