गर्मी में आगजनी से ऐसा बचा सकते हैं अपनी फसल को, करना होगा यह काम साथ ही मिलेगा बड़ा मुनाफा

किसानों की मेहनत से खड़ी हुई गेहूं की फसल अब पककर तैयार होने को है। गर्मी में कटने वाली गेहूं की फसल से किसानों को बारिश हवा और ओलावृष्टि की चिंता सताती है इसके साथ ही कई जगह गेहूं की खड़ी हजारों हेक्टेयर फसल आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो जाती है। ऐसे ही किसानों के लिए अब एक बड़ी और खुशखबरी सामने आई है। जिससे किसान अपनी फसल को आगजनी से बचाने के साथ ही बड़ा मुनाफा भी कमा सकता है। बीते दिनों भी ओलावृष्टि की वजह से प्रदेश के कई जिलों में किसानों की फसलें ओलावृष्टि की चपेट में आकर बर्बाद हो गई थी। ऐसे में कटाई के समय किसानों को आगजनी की चिंता सताती है। इसी को लेकर एक्सपर्ट ने एक जानकारी किसानों को दी है।

google news

एक्सपर्ट डॉक्टर संजय सिंह कृषि वैज्ञानिक जेएनकेवीवी नई जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के खेतों से निकलने वाली हाईटेंशन लाइन के तार में मेंटेनेंस की कमी की वजह से शॉर्ट सर्किट हो जाता है जिसकी वजह से गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो जाती है। ऐसे हादसों को अब रोकने के लिए उन्होंने एक नई तरकीब बताइए जिसके तहत किसान अपनी फसल को आगजनी की घटना से बचा बचा सकता है। उन्होंने अलसी की फसल गेहूं की फसल के चारों ओर लगाने की बात कही गई है।

बीमारी के साथ आगजनी से बचाती है अलसी

दरअसल एक्सपर्ट डॉक्टर संजय सिंह कृषि वैज्ञानिक जेएनकेवीवी अपनी जानकारी में बताया कि गेहूं की फसल के चारों ओर 4 से 5 मीटर की चौड़ाई में अलसी की फसल लगाना चाहिए उन्होंने कहा कि अलसी की फसल में कभी आग नहीं लगती है, क्योंकि अलसी इतनी जल्दी आग नहीं पकड़ती है जिसकी वजह से किसान अपनी फसल को बचा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की अलसी में बीमारी भी नहीं लगती है इसके साथ ही गेहूं में लगने वाले स्टेम बोरर बीमारी को भी खत्म कर देता है। यहां गेहूं में पैदा होने वाले हर तरह की बीमारी को नष्ट करता है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अलसी की भी कई तरह की किस्म होती है जो गेहूं में लगने वाली बीमारी को रोककर बीच की शुद्धता बनी रहती है।

अलसी कई बीमारियों से दिलाती है छुटकारा

आपकी जानकारी के लिए बता दें अलसी कि कई तरह की किस्म होने के साथ-साथ इसके फायदे भी कई तरह के होते हैं। यह कई बीमारियों को खत्म करने में कारगर होती है। इसके साथ ही लोगों के लिए असली बेहद लाभकारी भी साबित होती है। बताया जाता है कि यहां वजन घटाने के साथ ही दिल की बीमारी वाले लोगों के लिए फायदेमंद साबित होती है इसका नियमित सेवन करने से कई बीमारियों में फायदा होता है।

google news

अलसी का सेवन करने से मिलता है यह तत्व

वहीं अलसी के सेवन करने को लेकर भी एक्सपर्ट ने अपनी राय में जानकारी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि एक चम्मच पिसी हुई अलसी 7 ग्राम की होती है। इसमें कई तरह के तत्व मिले होते हैं जो शरीर को पोषक तत्व की कमी के साथ ही कई तरह के नुकसान से बचाती है। इसमें 17.8 मिग्रा कैल्शियम 27.4 मिग्रा मैग्नीशियम 2.5 ग्राम रेट 45. 6 माइक्रोग्राम रूटीन समेत कई तरह के तत्व पाए जाते हैं।