मध्यप्रदेश में जल्द ही MPPEB 948 पदों पर करेगा भर्ती, जानिए कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

नौकरी की तलाश में घूम रहे युवाओं के लिए अब एमपीपीईबी रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने वाली है। इसको लेकर शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एमपीपीईबी के माध्यम से अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी कर एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें जल्द ही बिजली कंपनियों में जूनियर इंजीनियर की भर्ती शुरू की जाएगी इसमें 948 रिक्त पद है जिन्हें भरा जाएगा।

google news

इस आधार पर होगी रिक्त पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जल्द ही बिजली कंपनियों में जूनियर इंजीनियर की रिक्त पदों को लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने वाले है। इसको लेकर उन्होंने एमपीपीईबी के माध्यम से एक अनुमोदन जारी किया है। जिसमें तीन विद्युत वितरण कंपनियों में 948 रिक्त पद खाली है जीने भरा जाएगा । इसमें कनिष्ठ यंत्री सहित उपयंत्री की भी जरूरत है। इसको भरने के लिए संविदा नियुक्ति के आधार पर उन्हें मानदेय प्रदान किए जाएंगे। इन पदों पर पहले 3 वर्षों के लिए संविदा नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन अब उन्हें परमानेंट किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में जल्दी ही एमपीपीईबी के द्वारा 576 सहायक यंत्री के पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस मामले में सचिव संजय दुबे ने जानकारी देते हुए कहा की प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दी है जिसके माध्यम से जल्दी की मध्यप्रदेश में इन खाली पदों पर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मार्च में हो सकती है रिक्त 948 पदों पर भर्ती

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में 948 रिक्त पदों के लिए मार्च में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली जा सकती है। इन खाली पदों को लेकर अभी विचार किया जा रहा है। वहीं ऊर्जा मंत्री ने इसको लेकर एक अनुमोदन जारी कर दिया है। अब कयास लगाया जा रहा है कि जल्दी ही इन खाली पदों पर भर्ती निकाली जाएगी तो ऐसे युवा जो भी इसमें अपना करियर बनाना चाहता है वह जल्द ही इस पर आवेदन कर सकता है।

google news