बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, फरवरी में 12 दिन बैंक रहेगी बंद, जल्द निपटाए ये काम
अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे जल्दी निपटा लें क्योंकि यह खबर आपके लिए जरूरी है। आज 30 जनवरी है कल 1 फरवरी शुरू होने जा रहा है। फरवरी में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे चेक बुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट ट्रांजेक्शन से संबंधित कोई भी काम अगर है तो उसे जल्दी निपटा लें हालांकि बैंक बंद होने के दौरान भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा शुरू रहेगी। बता दें कि फरवरी में रविदास जयंती बसंत पंचमी के साथ ही कई हॉलीडे आने वाले हैं। इनमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है। ऐसे में बैंक बंद रहेंगे। बैंक बंद होने के बाद एटीएम में केस की समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन सुविधा शुरू रहेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय करती है जिसमें कुछ राज्यों में बंद रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने हॉलीडे को लेकर सोमवार को एक लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का उपयोग बैंक उपभोक्ता कर सकते हैं।
फरवरी में इन 12 दिन रहेगी बैंक बंद
बता दें कि 2 फरवरी को सोनम लोचन गंगतोक में बैंक बंद रहेगी, 5 फरवरी सरस्वती पूजा श्री बसंत पंचमी को बैंक बंद रहेगी। 6 फरवरी पहला रविवार, 12 फरवरी महीने का दूसरा शनिवार, 13 फरवरी दूसरा रविवार, 15 फरवरी मोहम्मद हजरत अली जन्मदिन, 16 फरवरी गुरु रविदास जयंती, 18 फरवरी ढोल जात्रा, 19 फरवरी छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, 20 फरवरी तीसरा रविवार, 26 फरवरी महीने का चौथा शनिवार, 27 फरवरी चौथा रविवार है। ऐसे में रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की तरफ से 12 दिन बैंक की छुट्टी घोषित कर दी गई है।