बाइक और कार चालकों की आई मौज, नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा, खुशी से झूम उठे लोग

इस समय भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के साथ ही कई कंपनियां पुराने वाहनों को नए अवतार में लॉन्च कर रही है। ऐसे में कार्य अन्य वाहन चलाने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल देश की राजधानी दिल्ली में पुराने वाहनों को बंद किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर यह है कि अब सभी पुराने वाहनों में नई नंबर प्लेट लगाई जाएगी, ताकि जीपीएस और अत्याधुनिक सिस्टम से वाहनों को मानिटरिंग किया जा सके। इस बात की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। उनका कहना है कि सरकार का देश में टोल प्लाजा को खत्म करने की योजना के दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

google news

पुराने वाहनों में लगेगी नई नंबर प्लेट

इस समय देखा जाता है कि पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ने की वजह से आम जनता काफी परेशान है। दूसरी तरफ कई टू व्हीलर फोर व्हीलर निर्माता कंपनियों के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ पुराने वाहनों को नए अवतार में भी लांच कर रहे हैं। ऐसे में आप सबसे अच्छी खबर यह है कि पुराने वाहनों में अब नई नंबर प्लेट लगाई जाएगी और उन्हें जीपीएस और आधुनिक सिस्टम से मानिटरिंग किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया नए वाहनों के लिए टैंपर प्रूफ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का उपयोग किया जाएगा। हालांकि 2019 से इसकी शुरुआत हो चुकी है। वहीं सरकारी एजेंसियों वाहनों के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर पाएगी। पुराने वाहनों को भी यही प्लेट उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है।

अब टोल प्लाजा पर नहीं देना होगा अधिक टोल

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि पुराने वाहनों को भी अब यही प्लेट उपलब्ध कराने का फैसला किया है। एक दूसरे से 60 किलोमीटर दूर स्थित टोल प्लाजा पर भी पूरा शुल्क देना पड़ता है। अब अगर आप हाईवे का उपयोग करते हैं तो 30 किलोमीटर के लिए अगर आपने सफर किया तो नई तकनीक की मदद से आपको आधी कीमत देनी पड़ेगी। नितिन गडकरी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार देश को जल्दी ही टोल प्लाजा से फ्री करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया वाहनों का कोई भी ठहराव नहीं होगा इसलिए प्रदूषण भी कम होगा जिससे समय की भी बचत होगी और लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि नई तकनीक से वाहन चलाने वालों के बैंक अकाउंट से सीधे पैसे काटे जा सकेंगे ।ऐसे में देश में जितने भी नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा लगाए गए हैं। उन्हें पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। यानी कि इसमें ऐसा होगा कि वाहन चालक जितने वाहन चलाएंगे उतना ही उन्हें टोल टैक्स देना पड़ेगा। हालांकि सरकार की तरफ से जो नई तकनीक शुरू की जा रही है ।इससे आम जनता को काफी फायदा भी मिलेगा।

google news