MP में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 22-23 मार्च को होगा इंटरव्यू

मध्य प्रदेश में आज कई युवा नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं तो कई युवा ऐसे हैं जिनके पास डिग्रियां लेकर बड़ी-बड़ी कोचिंग में पैसे भर कर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही है। ऐसे ही उम्मीदवारों के लिए मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी निकली है जिसमें आवेदन कर लाभ ले सकते है। दरअसल मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पंचमढ़ी के केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकली है इसमें योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। इसमें उम्मीदवारों का साक्षात्कार 22 और 23 मार्च को होगा जिसमें पास होने वाले को ही नौकरी पर रखा जायेगा।

google news

दरअसल मध्यप्रदेश में कई युवा नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं। ऐसे युवाओं के लिए अब शिक्षक बनने का सुनहरा मौका है ।मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पंचमढ़ी के केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती निकली है। इसमें योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन का लाभ ले सकता है। इसमें परीक्षा नहीं मिल जाएगी, बल्कि साक्षात्कार के अनुसार इसमें सिलेक्शन हो जाएगा। अगर कोई उम्मीदवार शिक्षक बनना चाहता है तो उनके लिए इससे अच्छा सुनहरा मौका नहीं आएगा।

इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन

पंचमढ़ी के केंद्रीय विश्वविद्यालय में 2022-2023 के लिए शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इसमें उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा जिसमें योग्य उम्मीदवारों को समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति व फोटो के साथ साक्षात्कार में उपस्थित होना है। इंटरव्यू से पहले उम्मीदवारों को सारे दस्तावेजों की छायाप्रति सुबह 8:00 बजे विद्यालय में जमा करवानी होगी। इसके बाद सुबह 9:00 बजे से इंटरव्यू शुरू होंगे इसमें पास होने के बाद विद्यालय में शिक्षक के पद पर काम कर पाएगा।

इन रिक्त पदों पर होगी भर्ती

सबसे जरूरी बात यह है इच्छुक उम्मीदवारों को विद्यालय की वेबसाइट से फार्म भर कर सारे दस्तावेजों के साथ विद्यालय में जमा करना होंगे। इसके लिए एक वेबसाइट विद्यालय की तरफ से जारी कर दी गई है। जिसमें योग्य उम्मीदवार आसानी से सारी जानकारी देख सकता है। केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीजीटी शिक्षकों के रिक्त पद हैं जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, गणित, कंप्यूटर, विज्ञान, अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य विषय शामिल है जिन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षकों की जरूरत है।

google news

इस योग्यता के आधार पर करें आवेदन

आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसमें आवेदन करने वालों के पास बीटेक, बीई, एमएससी, एमसीए, D.Ed, सीटीईटी, पीजीडीसीए समेत कई डिग्री होना जरूरी है। वहीं अंतिम तारीख तक आवेदन कर लाभ ले सकते है। दो चरण में इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे जिसमें शामिल होने वाले विद्यार्थियों को पास होने पर पद पर कार्यरत किया जाएगा।