मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, प्रदेश में हर साल होगी 1 लाख सरकारी भर्ती, इन्हें मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने समेत कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच प्रदेश में हर महीने रोजगार दिवस मनाया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेरोजगार युवाओं सहित रोजगार पर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में हर साल एक लाख से ज्यादा भर्ती निकाली जाएगी। वहीं कई युवाओं को रोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया प्रदेश में चल रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं सोएगा। हर किसी को लाभ दिया जाएगा। उनका कहना है कि 3 महीने के भीतर 13 लाख 63000 से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है।

google news

दरअसल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा हर साल बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार दिवस मनाया जाता है जिसमें कई युवाओं को रोजगार दिए जाते हैं। अगर बात करें जनवरी 2022 मार्च तक की तो अभी तक सरकार की तरफ से इन 3 महीनों में 13 लाख 63000 युवाओं को विभिन्न योजनाओं में बैंकों से ऋण दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है। मध्य प्रदेश में रोजगार दिवस हर महीने मनाया जाता है जिसमें 33000 युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। वहीं आजीविका मिशन के तहत महिलाएं भी बहुत अच्छा काम कर रही है। इनकी आमदनी 10 हजार महीने किए जाने पर प्रयास किए जा रहे हैं।

हवाई पट्टी के विस्तार के लिए मिली मंजूरी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि हर साल मध्यप्रदेश में हर साल 1 लाख से अधिक नौकरियां निकाली जाएगी ।वहीं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अधिक अवसर देने के लिए पुलिस की भर्ती में 50 प्रतिशत अंक केवल फिजिकल के होंगे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले के एसएएफ मैदान में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही थी। वहीं सभी लंबित परियोजना जल्दी से पूरी करने की घोषणा की है। हवाई पट्टी के विस्तार के लिए केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा राशि की मंजूरी मिल गई है। विंध्य में हवाई पट्टी को विकसित कर हवाई अड्डा बनाया जाएगा जिससे निवेश की राह खुलेगी।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर और एसपी को भी गुंडों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गुंडे बदमाशों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाए। अगर बेटी के साथ दुराचार करने वालों के घर को जमींदोज कर दो। इस तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुंडे बदमाशों को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की कोई घटना या वारदात को अंजाम दिया गया तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। वहीं संबल योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे फिर से शुरू कर दिया गया है। अप्रैल मई से तीर्थ दर्शन योजना भी शुरू हो रही है।

google news

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 580 करोड रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया है। इसके साथ ही विभिन्न स्थल पर पहुंचकर योजनाओं के संचालन की जानकारी ली तथा हितग्राहियों से चर्चा की ।वहीं 2456 लाख 56 हजार रुपए के खिलाफ भी वितरित किए हैं।

मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल वात्सल्य का शुभारंभ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ही रेवा प्रवास के दौरान मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल वात्सल्य का शुभारंभ किया है। शुभारंभ के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अस्पताल में सेवा समर्पण भाव से मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके साथ ही एवं विंध्य वासियों को इस अस्पताल में पूरी सुविधा दी जाएगी।