उमा भारती ने फिर कही शराबबंदी को लेकर ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती अपने अल्प प्रवास पर भगवान रामराजा सरकार की नगरी ओरछा पहुँची वहाँ उन्होंने भगवान सरकार के दर्शन किये और पत्रकारों को उमा भारती ने शराबबंदी और उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सवालों के जवाब दिए , जिसमें उन्होंने कहा की उत्तरप्रदेश में सपा और बसपा ने भयानक भ्रष्टाचार और गुंडई की।

google news

पूर्व मुख्यमंत्री नेता उमा भारती ने शराबबंदी पर कहा की 14 फरवरी को यज्ञ समाप्ति के बाद शराबबंदी पर खुलकर बोलूँगी । और उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कहा की हवन समाप्ति के बाद पार्टी जहां की जिम्मेदारी देगी ,उस राज्य में जाकर चुनाव प्रचार करूंगी ,उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और समाजवादी पार्टी और बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा – सपा और बसपा ने भयानक भ्रष्टाचार और गुंडई की।

पार्टी को फर्क नहीं पड़ता जनता बीजेपीमय हो गई

जिसको उत्तर प्रदेश की जनता कभी भुला नहीं सकती ,पार्टी छोड़ रहे बड़े-बड़े मंत्री नेताओं और विधायकों के जाने से उमा भारती ने कहा की पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता जनता बीजेपीमय हो गई है जिस तरह से आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार 30 से 32 वर्ष जीतती रही। उस समय लोग व्यक्ति को नहीं देखते थे। सिर्फ पार्टी को देखते थे। उसी तरह 2014 के बाद नई आजादी मिली है और लोग बीजेपीमय हो चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई भी पार्टी किसी भी प्रदेश में नहीं आ सकती है।