12वीं के विद्यार्थियों को मिला एक और अवसर, इस तारीख तक करे ये काम नहीं तो होगी परेशानी

12वीं के विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने एक और अवसर प्रदान किया है। दरअसल विद्यार्थियों को आवेदन में संशोधन करने का एक अवसर दिया है। जिसके तहत इच्छुक परीक्षार्थी 12 से 14 फरवरी के बीच अपने आवेदन में संशोधन करवा सकता है, लेकिन इसके लिए विद्यार्थियों को नियत शुल्क देना होगी वहीं विद्यार्थी निर्धारित शुल्क के साथ फोटो, माध्यम और विषय में संशोधन करवा सकता है लेकिन 14 फरवरी के बाद इसे मान्य नहीं किया जाएगा।

google news

12 से 14 फरवरी के बीच कराये संशोधन

आपकी जानकारी के लिए बता दें की 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही है इसको लेकर विद्यार्थी जी तोड़ मेहनत करने में लगे। वहीं ऐसे विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की तरफ से एक और अवसर प्रदान किया गया। जिसके तहत विद्यार्थी अपने फोटो, माध्यम और विषय में 12 से 14 फरवरी के बीच नियत शुल्क देकर संशोधन करवा सकता है। इसके बाद आवेदन और परीक्षा केंद्र पर किए गए विषय का संशोधन मान्य नहीं किया जाएगा।

17 फरवरी से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा

बता दें कि एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को खत्म होगी। यह परीक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी। इसके साथ ही 12वीं के नियमित छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 12 फरवरी से 25 मार्च के बीच होगी। वहीं प्राइवेट विद्यार्थियों की 17 फरवरी से 20 मार्च के बीच रखी जाएगी।

ज्ञात हो इससे पहले एमपी बोर्ड 12वीं के छात्रों को 31 मार्च तक अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन करने का समय दिया गया था, लेकिन छात्र इसमें संशोधन करवाने से चूक गए थे। ऐसे छात्रों को अब एक बार फिर माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की तरफ से एक अवसर और प्रदान किया गया है जिसके तहत 12वीं के छात्र निर्धारित शुल्क के साथ 14 फरवरी तक संशोधन करवा सकता है।

google news