इस देश ने बनाई अनोखी मशीन हवा से बनाती है पानी! जल्द होने वाली है भारत में लॉन्च, जाने कीमत और खासियत

दुनिया भर में कई ऑटोमोबाइल सेक्टर कंपनियां मौजूद है जिनकी बाजार में एक से बढ़कर एक गाड़ियां उपलब्ध है। जिन्हें लोगों द्वारा पसंद भी किया जाता है। समय के साथ आने वाली गाड़ियों में एक से बढ़कर एक टेक्नॉलॉजी भी देखने को मिल रही है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी कार के बारे में सुना है जिसमें आपको सफर के दौरान पानी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यह खुद हवा से पानी बनाकर आपको सबसे शुद्ध पानी देती हैं।

google news
Air to water by watergen israel

दरअसल, अपने इन्वेंशन के लिए हमेशा से ही चर्चाओं का विषय बना रहने वाला देश इजराइल ने एक ऐसी मशीन को निजात किया है जो की हवा से पानी को बनाती है। यह मशीन इतनी छोटी और इतनी शानदार है कि इसे किसी भी चीज में आसानी से फिट किया जा सकता है हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें इस मशीन को कार में फिट किया गया है और यह हवा से पानी बनाती है और आपको शुद्ध पानी भी दे देती है बता दें कि बच्चे को इसराइल की कंपनी Watergen द्वारा बनाया गया है।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कार के अंदर सामने डैशबोर्ड के नीचे मशीन को लगाया गया है जो कि एक बटन दबाने से ही आपको शुद्ध पानी दे देती है। इतना ही नहीं इस मशीन को डिक्की में फिट किया गया है। जो कि UBI तकनीक का उपयोग करते हुए हवा को पानी में परिवर्तित कर देती है मतलब कि आप सफर के दौरान आपको पानी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गौरतलब है कि इस तकनीक को जल्द ही भारत में भी लांच किया जाएगा।