नाइट बल्ब से भी कम बिजली पर चलेंगे ये 5 स्मार्ट फैन, मॉनसून आते ही धड़ल्ले से हो रही है बिक्री

इस समय बारिश का मौसम चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी दोपहर में गर्मी सता रही है। बारिश में उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। इस गर्मी से बचाने के लिए अब घर में सीलिंग फैन लगाने की आवश्यकता है। ऐसे में अगर आप सस्ते में कोई ऐसा फैन मत खरीद लेना जिससे आपको अधिक बिजली बिल देने के साथ ही हवा भी अच्छी नहीं दें। अगर आप कोई सीलिंग फैन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार खर्च करने की आवश्यकता पड़ेगी और सालों साल की छुट्टी हो जाएगी। इस समय बाजार में बहुत ही अच्छे स्मार्ट सीलिंग फैन आए हैं जो काफी मजबूत होने के साथ ही रिमोट से काम भी करते हैं। आइए जानते हैं इनकी खासियत..

google news

इस समय बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी उमस और चिपचिपी गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान है। ऐसे में अगर आप इस गर्मी से बचना चाहते हैं तो बाजार में स्मार्ट सीलिंग फेन आ गए हैं। ऐसे हम आपको पांच कूलिंग फैन के बारे में बता रहे हैं जो टच और वॉइस दोनों से काम करते हैं। यह फैन स्मार्ट होते हैं जिन्हें आप अपनी आवाज और अलेक्स या गूगल होम के साथ कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ इन पंखे की खासियत होती है कि यह बिजली की खपत बहुत कम करते हैं।

हैवेल्स हेल्थ वुड

सबसे पहले हम नया हैवेल्स हेल्थ वुड की बात कर लेते हैं। यह पंखा बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ बाजार में आया है। इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी और लो नॉइस ऑपरेशन है साथ ही यह फैन कमरे के तापमान को कम करने के साथ ही नमी को बाहर करता है। 78 वाट बिजली खपत के साथ यह स्मार्ट सीलिंग फैन अपने वर्ग में शानदार प्रोडक्ट है इसकी कीमत 15715 रुपए हैं।

पैनासोनिक कैप्टर आई क्राफ्ट

पैनासोनिक कंपनी का यह पंखा बहुत ही शानदार और आधुनिक फीचर के साथ आया है। इसे आप अमेजॉन अलेक्सा व गूगल होम से कनेक्ट वॉइस के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं ।कंपनी ने बताया कि पंखे में सेंसर के साथ एक इनवेलिड इंटेलीजेंट मोड होता है जो वातावरण की नमी के अनुसार रफ्तार को कम ज्यादा करता है। वहीं mirale एप्लीकेशन के द्वारा इस सीलिंग फैन को आप कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं पंखे में टेंपरेचर सेंसर भी लगा हुआ है जो गति की निगरानी में मददगार साबित भी होता है। कैप्टर आई क्राफ्ट सीलिंग फैन ऐसी टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में आया है जिसे वाईफाई से कनेक्ट कर सकते हैं और यह सीलिंग फैन स्मार्ट डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है। मोबाइल फोन, टेबलेट या अन्य उपकरणों के साथ इसे पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं। इसकी कीमत 7000 रुपये तक जाती है।

google news

ओरियंट इलेक्ट्रिक एयरोस्लिम

ओरिएंट का इनवर्टर मोटर फैन 45 वाट बिजली खपत करने में कारगर साबित है ।अगर आम पंखों के मुकाबले बात करें तो यह 40% तक बिजली बिल में बचत करता है। वहीं एयरोडायनेमिक बुलेट डिजाइन हैं 240सीएमएम की प्रभावशाली डिलीवरी रहता है। और 140 वोल्ट की कम वोल्टेज पर खामोशी से काम कर पाता है। वहीं 100% जंग मुक्त ब्लड, हाई ब्लड ग्लासफील्ड कंपाउंड एंड एबीएस से बने हुए इसकी कीमत 9990 रुपये तक जाती है।

क्रॉम्पटन ग्रीव्स साइलेंट प्रो ऐन्सो

क्रॉम्पटन ग्रीव्स साइलेंट प्रो ऐन्सो की खासियत यह काफी शानदार फैन है ।इसकी मोटर में 22 वाट की इनपुट पावर है और यह 90 से 300 की वोल्टेज की रेंज में काम कर पाता है। यह पंखा माइक ऑप्शन मोबाइल ऐप के जरिए कई स्मार्ट फीचर को सपोर्ट करता है। वहीं गूगल होम या अमेजॉन अलेक्सा से भी लिंक किया जा सकता है ।स्मार्ट ऑपरेशन के दो मोड है। एक्टिव बीएलडीसी मोटर से लैस यह पंखा 50% तक बिजली बचाता है ।वहीं बिल में 50% की बचत होती है अगर इसका पुर्जा टूटने की स्थिति में पंखे की नियत से बचाती है इसकी कीमत 9830 रुपये है।

हैवल्स कार्नेसिया सीलिंग फैन

हैवेल्स का स्मार्टफोन भी आया है जो इलेक्शन में गूगल होम के साथ काम कर सकता है ।इसे मोबाइल एप्लीकेशन से भी अपडेट किया जा सकता है। यह पंखा स्मार्ट मोड कमरे में तापमान और नमी का पता लगा सकता है। पंखे की गति को एडजस्ट करता है इस कारण इस विचार शामिल है। जिसमें 5 स्तरीय स्पीड कंट्रोल टाइमर सेटिंग और ऑटोमेटिक ऑन एवं आप की सुविधा मिल रही है। इसकी कीमत 9510 रुपये है।