10 हजार देकर घर लाएं Honda Activa, जानिए हर महीने की कितनी होगी किस्त, ये है खासियत

इस समय भारतीय बाजार में स्कूटरों की खरीदी करने के लिए लोगों की होड़ लगी हुई है। भारतीय बाजार में अपनी धाक जमा चुकी हौंडा कंपनी अपने नए वर्जन में कई वाहन लांच करती है। ऐसे में अब होंडा की एक्टिवा ने बाजार में अपना दबदबा बना लिया है। सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटरों में एक्टिवा शीर्ष पर है। हालांकि अगर आप भी होंडा एक्टिवा को खरीदना चाहते हैं तो इसे फाइनेंस कर बहुत कम राशि देकर घर ला सकते हैं। होंडा एक्टिवा 6g के 2 बेहतरीन मॉडल आए हैं ।जिसमें होंडा एक्टिवा एसटीडी, होंडा एक्टिवा डीलक्स पर आपको भारी छूट मिल रही है और इसे आप डाउन पेमेंट और ईएमआई से खरीद कर घर ला सकते हैं।

google news

होंडा एक्टिवा के ये 2 वर्जन हुए लॉन्च

इस समय शहरी क्षेत्रों में अगर देखें तो होंडा एक्टिवा सबसे अधिक देखने को मिलती है। अगर होंडा एक्टिवा आप भी खरीदना चाहते हैं तो होंडा ने अपने एक्टिवा के 2 वर्जन लांच किए हैं। जिसमें होंडा एक्टिवा एसटीडी और होंडा एक्टिवा डीलक्स मिल रही है। अगर आप होंडा एक्टिवा 6G और एसटीडी वैरीअंट को 71 हजार 432 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं एक्टिवा 6जी डीलक्स वैरीअंट के लिए आपको 76177 रुपए खर्च करना पड़ेंगे। हौंडा का यह स्कूटर 109.51 सीसी के इंजन के साथ मिल रहा है। यह स्कूटर 7.79 पीएस की पावर और 8.79 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है।

जानिए इस स्कूटर की खासियत

अगर इस स्कूटर की माइलेज की बात करें तो 55 किलोमीटर पर लीटर में चलता हैं। अपने बेहतरीन डिजाइन और लुक के साथ इसके कई तरह के फीचर्स बाजार में मौजूद हैं और लोगों में इसकी डिमांड भी कई अधिक है। अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदते हैं तो आपको बहुत कम रुपए देकर मिल सकती है। इसके लिए आपको ईएमआई की डिटेल्स के बारे में समझाते हैं।

होंडा ​एक्टिवा 6जी एसटीडी डाउन पेमेंट

अगर होंडा एक्टिवा जी 6std के वैरीअंट की ऑन रोड प्राइस की बात करें तो 83225 रुपये के आसपास जाती है। मगर 10000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ मंथली ईएमआई के साथ घर लेकर आ सकते हैं। ऐसे में यह स्कूटर आपको 73225 रुपये का लोन मिलेगा। यदि 3 साल में अगर आप इसका लोन चुकाते हैं तो आपको 9.7 परसेंट ब्याज दर से हर महीने 2352 रुपये की किस्त देना पड़ेगी, लेकिन आपको इस स्कूटर पर 11000 रुपये ब्याज के रूप में अधिक खर्च करना पड़ेंगे।

google news

होंडा एक्टिवा 6G डीलक्स डाउन पेमेंट

अगर होंडा की एक्टिवा जी सिक्स डीलक्स खरीदते हैं तो यह आपको 73177 की एक्स शोरूम कीमत में मिलता है, लेकिन ऑन रोड लगभग 85129 रुपये की कीमत होती है ।अगर आप इसे ईएमआई केलकुलेटर के अनुसार 10000 रुपये डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं ।यानी आप को 36 महीने के लिए 9.7% के ब्याज के हिसाब से 75129 रुपए लोन मिलेगा। ऐसे में 2414 रुपये की आसान किस्तों के साथ 3 साल में चुका सकते हैं। इसके अलावा इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको ₹12000 अतिरिक्त ब्याज देना पड़ेगा।