मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 64वें जन्मदिन पर की बड़ी घोषणा, सफाई कर्मचारियों को दिया ये तोहफा, हर महीने मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश भर के सफाई कर्मियों को बड़ी सौगात दी है।दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई कर्मियों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए हर महीने 150 रुपये जोखिम भत्ता देने के साथ ही सम्मान निधि भी मिलने की बात कही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सफाई मित्रों दिए भोज को भी जीरो वेस्ट सिद्धांत के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त शहर के लिए स्टार रेटिंग के आधार पर सफाई मित्र को प्रोत्साहन भी किया जाएगा।

google news

सीएम ने सफाई मित्रों के पैर धोकर किया सम्मान

दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल के एमबीएम कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कन्या पूजन किया और सफाई मित्र सेवा सम्मान कार्यक्रम में भाग लेकर सफाई मित्रों को बड़ी घोषणा करते हुए तोहफा दिया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सफाई सेवा सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे और सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर सम्मान किया ।

इस दौरान उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में शहर को कचरा मुक्त बनाने के साथ ही स्टार रेटिंग के आधार पर सफाई मित्रों को प्रोत्साहन देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 4 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे साथ ही सफाई मित्रों को प्रतिमाह के हिसाब से 150 रुपए जोखिम भत्ता भी मिलेगा इसमें पुरस्कारों के लिए 25 करोड़ की राशि का प्रावधान होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान घोषणा करते हुए कहा कि हर सफाई कर्मचारियों को रेटिंग के आधार पर पोस्टर मिलेगा जिसमें 1 स्टार को 1 हजार, 7 स्टार को 7 हजार, 5 स्टार को 5 हजार, 3 स्टार को 3000 के हिसाब से सम्मान निधि दी जाएगी। जोखिम का काम करने वाले कर्मचारियों को 150 रुपए प्रतिमाह का भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के कार्य को लेकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अच्छे से कार्य करें और अपने शहर को 7 स्टार और 5 स्टार दिलवाने में सहयोग प्रदान करें।

google news

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि अभी सफाई कर्मी और सफाई मित्रों के नाम से ही पहचाने जाएंगे। यह सभी सफाई कर्मियों का सम्मान है जो शहर को स्वच्छ रखने का काम करता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे ही उनका सम्मान करते हैं।