स्वच्छ शहर इंदौर की सफाई के मुरीद हुए ये अधिकारी, अवलोकन करते हुए कहीं ये बड़ी बात

देशभर में स्वच्छता का परचम लहराने वाले इंदौर की सफाई को देखने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से कई वरिष्ठ अधिकारी अवलोकन करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच रविवार को भी वरिष्ठ अधिकारी स्वच्छ शहर इंदौर की सफाई का अवलोकन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रह, चौराहा, जीटीएसई, सिटी बस ऑफिस, कंट्रोल कमांड सिस्टम और चौधरी पार्क समेत कई जगहों का अवलोकन किया इसके साथ ही उन्होंने विराटनगर के सूखे नाले का अवलोकन के साथ ही स्वच्छ शहर इंदौर की सफाई को देखकर काफी तारीफ की है।

google news

शहर की सफाई का किया गया अवलोकन

दरअसल देश में इंदौर ने पांचवी बार स्वच्छता में पंच लगाया है अब शहर छक्का लगाने की और काम कर रहा है। रविवार को विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी एवं नगर निकाय के अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने शहर की स्वच्छता को देखकर काफी तारीफ की है। इससे पहले भी कई वरिष्ठ अधिकारी इंदौर की स्वच्छता को देखने आए हैं। रविवार को अधिकारियों का हरी रोशनी से सजाकर स्वागत किया गया है।

1 जुलाई से लगाया जायेगा इन पर प्रतिबंध

दरअसल शनिवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में सीएनजी प्लांट का लोकार्पण वर्चुअल तरीके से किया है। यह प्लांट अब कई लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगा। यह एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से प्लास्टिक सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण आयात भंडारण वितरण और विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब छक्का लगाने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

google news