316 रुपये में घर ले आए Smart Solar Inverter, वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से होगा कंट्रोल, जानिए कीमत और खासियत

इस समय बाजार में कई स्मार्ट सोलर इनवर्टर मिल रहे हैं। कुछ दिनों में बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में बिजली कटौती अधिक होती हैं। इसके साथ ही कई बार ऐसा होता है कि हवा पानी की वजह से तार टूट जाते हैं। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अब बाजार में v-Guard Smart Pro 1200 S Solar Inverter आ गया है। जिसे घर लाकर आप इस्तेमाल ले सकते हैं। इस इनवर्टर में आपको ब्लूटूथ और वाईफाई की सुविधा दी जा रही है। इनकी मदद से आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं। इस इनवर्टर को कंट्रोल करने के लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगी। जिसके माध्यम से आप वाईफाई ब्लूटूथ से इनवर्टर को नियंत्रण कर सकते हैं।

google news

इतने रुपये में खरीद सकते है इनवर्टर

इस समय बाजार में कई इनवर्टर मौजूद है, लेकिन जिस इनवर्टर के बारे में हम बात करने जा रहे हैं। यहां बहुत ही शानदार है। इसकी खासियत है कि आप बैकअप समय की जांच कर सकते हैं। इस इनवर्टर में बिजली कंट्रोल वाले इलाके के लिए बेहतर है, क्योंकि यहां सोलर पावर को भी सपोर्ट कर सकता है। अगर आप भी इस स्मार्ट सोलर इनवर्टर को खरीदते हैं इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट पर 9 हजार 99 रुपये खर्च करना पड़ेंगे, लेकिन इसमें आपको 32% की छूट भी मिलेगी। इसके अलावा आप इस इनवर्टर को मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

इतने की मासिक किस्त में खरीदें इनवर्टर

अगर इस इनवर्टर को आप मासिक ईएमआई पर खरीदते हैं तो 306 रुपये खर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही इस प्रोडक्ट पर कंपनी के द्वारा 2 साल की वारंटी भी मिल रही है। इसके अलावा इस इनवर्टर को अगर आप बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो उसमें और भी फायदा मिलेगा। इस इनवर्टर में एलईडी टीवी, ट्यूबलाइट और किचन चिमनी समेत घरेलू उपकरण आसानी से चला सकते हैं। छोटे घरेलू उपकरण भी चला सकते हैं यह इनवर्टर 1000w का आउटपुट पावर देता है चार्जिंग करंट 15 एंपियर है।

इनवर्टर की बैटरी की क्षमता 200 एएच है 1000w जितना हेवी लोड भी इसके माध्यम से चला सकते हैं। इसके अलावा इसमें टर्बो चार्ज की सुविधा भी दी गई है। सूर्य की मदद से चार्ज कर उपयोग में ले सकते हैं। अगर इस इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।

google news