इंदौर के अमन पांडे ने की बड़ी सफलता हासिल, गूगल ने ‘गलती’ खोजने पर दिया इतने का इनाम
गूगल पर 2021 में सबसे ज्यादा गलती ढूंढने को लेकर इंदौर के अमन पांडे को सबसे ज्यादा इनाम दिया गया है। वहीं गूगल ने गलती खोजने वालों को करीब 65.17 करोड रुपए का इनाम दिया है। दरअसल गूगल ने साल 2021 में 65.78 करोड रुपए इनाम के तौर पर दिया है। इंदौर के अमन पांडे ने इस बार भी सफलता हासिल की है उन्हें सबसे ज्यादा इनाम दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने 220 यूनिक रिपोर्ट के लिए 2.96 लाख डॉलर दीये है। इसमें इंदौर के अमन पांडे यू चेंज लाइन और रिसर्चर [email protected]. com को मेंशन किया गया है।
इंदौर के अमन पांडे को मिला सबसे ज्यादा इनाम
दरअसल गूगल ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी में बताया कि अमन पांडे पिछले साल की लिस्ट में भी पहले नंबर पर आया है वहीं 2021 में 232 लिस्ट सबमिट की है। वहीं पहली रिपोर्ट 2019 में की थी इसमें अमन ने अब तक 280 वैलिड रिपोर्ट की है। अमन पांडे एनआईटी भोपाल से ग्रेजुएट किया है। इन्होंने 2021 में अपनी कंपनी को आधिकारिक तौर पर रजिस्टर किया था इनकी कंपनी गूगल एप्पल समेत कई कंपनियों को सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करने में मदद करती है।
बता दें कि अमन पांडे ने 2020 के मुकाबले 2021 में दोगुना ज्यादा गलती ढूंढी है जो इस साल का सबसे बड़ा अमाउंट है। पिछले साल की बात करें तो इस साल उससे कई गुना ज्यादा है। 2021 में गूगल ने अमन पांडे को 33 लाख डालर का इनाम दिया है।