मध्यप्रदेश के किसानों को मिली बड़ी राहत, समर्थन मूल्य में गेहूं खरीदी के रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई तारीख, जानिए कब तक होगा पंजीयन

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों रजिस्ट्रेशन के लिए राहत दी है। इसके बाद अपनी फसल का समर्थन मूल्य में रजिस्ट्रेशन 10 मार्च तक करा सकता है। इसके पहले ​सरकार ने इसकी तारीख 5 मार्च रखी गई थी। बता दें कि इस बार फसल का समर्थन मूल्य भी निर्धारित कर दिए गए जिसमें गेहूं 1937 रुपये, सरसों 5050, चना 5230, जो 1635, कुसुम 5441 का समर्थन मूल्य तय किया गया है। इस पर किसानों से उनकी फसल खरीदी की जाएगी।

google news

दरअसल कुछ दिन पहले किसानों के समर्थन मूल्य में s.m.s. की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया था। अब वहां आसानी से एमपी ऑनलाइन पर जाकर 5 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें 50 शुल्क देना होगी। वहीं अगर वहां सोसाइटी या फिर मंडी में जाकर समर्थन मूल्य कराता है तो फ्री में हो जाएगा। वहीं किसानों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है कि उन्हें 10 मार्च तक समर्थन मूल्य के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा। वहीं इस बार समर्थन मूल्य में हर फसल में वृद्धि की गई है जो पिछले मुकाबले से ज्यादा दी जाएगी।

समर्थन मूल्य में इतने रुपए की बढ़ोतरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस बार फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है। जिसमें जो में 35 रुपए, गेहूं में 40 रुपये, चना में 130, मसूर में 400, सरसों में 400, कुसुम के फूल में 114 रुपए की बढ़ोतरी की गई है जिससे किसानों को उनकी फसल में इतने रुपए की राशि बढ़कर मिलेगी। अब किसानों के पास महज 2 दिन बचे हैं इसके अंदर उन्हें समर्थन मूल्य के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

पंजीयन के लिए ये होना जरूरी

किसानों को अपनी फसल का समर्थन मूल्य में पंजीयन कराने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होने के साथ ही जमीन की बही होना जरूरी है। इसके साथी किसान आधार व बैंक खाते में मोबाइल नंबर अपडेट कराए और सभी जगह एक ही मोबाइल नंबर होना चाहिए। इसके साथ ही किसान का पंजीयन उसी स्थिति में होगा जब भू अभिलेख में दर्ज खाते खतरा आधार कार्ड का मिलान हो सकेगा । वहीं उपार्जन पंजीयन एवं फसल बेचने के लिए उपार्जन केंद्र तिथि एवं टाइम स्लॉट चयन की समय अवधि भी जारी कर दी गई है। वहीं इसके साथ ही किसानों को अब फसल बेचने के लिए मैसेज नहीं दिया जाएगा, बल्कि उन्हें अपना प्लॉट बुक कराना होगा जिसमें समय सलाद का चयन के लिए अवधि के साथ से 20 मार्च तक नियत की गई है।

google news