मोदी सरकार ने दिया मध्यप्रदेश को 239 करोड़ का तोहफा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने माना आभार

केंद्री की मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को नए साल में बहुत बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने नए बजट में जीरापुर-सुसनेर मप्र-राजस्थान बॉर्डर रोड के जीरापुर बाइपास समेत खंड को 2 लेन को स्वीकृति देने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि फरवरी में पेश होने वाले बजट में इन सड़कों को मंजूरी मिल जायेगी। यह सड़क 239.72 करोड़ रुपये की लगात से तैयार किया जायेगा।

google news

दरअसल शिवराज सरकार को मिले तोहफे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। इसी के साथ ही मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने शिवराज सरकार को बजट में राशि स्वीकृति देने की बात कही है।

वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सड़क के लिए स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया है। जिसमें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। वहीं मंत्री गोपाल भार्गव ने बजट के साथ स्वीकृति मिलने पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है।

1 फरवरी को मोदी सरकार का बजट

गौरतलब है कि 1 फरवरी को नए साल का बजट पेश केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा किया जायेगा। इसमें मध्यप्रदेश को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौगात देने की घोषणा की है। वहीं इस बजट में साल भर का ब्यौरा पेश किया जायेगा।

google news