राजस्थान से मध्यप्रदेश दूल्हन लेने निकाला दूल्हा, फिर रास्ते में हुई ये घटना

राजस्थान के कोटा में रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दूल्हा समेत अन्य लोगों की मौत हो गई।दरअसल बारात लेकर जा रहे 9 लोगों से भरी कार अचानक चंबल नदी में गिर गई। इस हादसे में करीब 9 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। जानकारी के मुताबिक हादसा कोटा छोटी पुलिया पर हुआ है, जहां स्पीड ब्रेकर पर कार बेकाबू होकर सीधे 15 फीट नीचे चंबल नदी में जा गिरी।

google news

मध्यप्रदेश के उज्जैन जा रही थी बारात

आपकी जानकारी ले लिए बता दें कि यह हादसा रविवार सुबह का है। जहां बारातियों से भरी एक कार स्पीड ब्रेकर पर बेकाबू होकर चंबल नदी में जा गिरी । इस हादसे में दूल्हे की भी मौत हो गई। राजस्थान के कोटा से बरात मध्य प्रदेश के उज्जैन आ रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला है। वहीं मृतकों की पहचान की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह लोग राजस्थान में चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन बारात लेकर आ रहे थे। उसी दौरान यह हादसा हुआ है। इस हादसे की सूचना के बाद परिवारों के हाल बुरे है। वहीं घटना के बाद लड़की के परिजनों समेत रिश्तेदारों में शोक की लहर है। घटना के बाद अस्पताल में कई रिश्तेदारों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

नेता प्रतिपक्ष समेश्वर दुदी ने किया ट्वीट

वहीं घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर दुदी ने ट्वीट कर परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कोटा में चंबल नदी में कार गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों की मृत्यु की खबर दुखत है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोकाकुल परिवारों के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य एवं भगवान दिवगंतों को श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

google news