नए सत्र से सभी स्कूलों में लागू होगा ये नियम, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दिया ये बयान

मध्य प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने के साथ ही एक ड्रेस कोड लागू करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इसको लेकर जानकारी दी है। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में हिजाब को बैन कर अनुशासन को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही प्रदेशभर के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों का एक ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। इस नियम को आगामी सत्र तक जारी करने की तैयारी की जा रही है।

google news

आगामी सत्र से लागू किया जायेगा ड्रेस कोड

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंगलवार को मीडिया के समक्ष जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेशभर के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों का एक ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। जिसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग आगामी सत्र में लागू करने को लेकर गाइडलाइन जारी करेगा। इस ड्रेस कोड के लागू होने की वजह से विद्यार्थियों में समानता का भाव उत्पन्न होगा।

सभी स्कूलों के विद्यार्थियों का होगा एक ड्रेस कोड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में कुछ स्कूल और कॉलेजों में छात्रों के हिजाब बेन के बाद अब मध्य प्रदेश में भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अपने बयान में कहा कि इसे मध्य प्रदेश में पूरी तरह बैन कर प्रदेश भर के सभी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक ड्रेस कोड लागू किया जाएगा।

वहीं 10वीं और 12वीं के पेपर को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि बड़े प्रश्नों को छोड़कर लघु प्रश्न ज्यादा देने का निर्णय लिया गया है। इन पेपरों को सरल किया जाएगा इसके साथ ही 70 प्रतिशत प्रश्न सिलेबस से ही पूछने की बात कही गई है। जिससे बच्चों को जवाब देने में आसानी रहेगी। 10वीं 12वीं के फॉर्म की फीस पर इंदर सिंह परमार ने कहा कि इस तरह से कम करने के लिए सरकार निर्णय करेगी इसके साथ ही 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड की तरह ही होगी।

google news