देश में नया कीर्तिमान रचेगा मध्यप्रदेश का ये शहर, 2023-24 में मिलेगी बड़ी सौगात

मध्यप्रदेश कई तरह के कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। एक बार फिर मध्यप्रदेश ने इतिहास रचा है । दरअसल कटनी जिले में देश का सबसे लंबा रेलवे फ्लाईओवर बन रहा है। इसके बनने से मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों को लाभ मिलेगा साथ ही व्यवस्था में भी फायदा होगा। इस रेलवे फ्लाईओवर का अब तक 25 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है।

google news

1,250 करोड़ की लागत से बन रहा फ्लाईओवर

देश का सबसे लंबा रेलवे फ्लाईओवर कटनी में बन रहा है।इसमें शिवराज सरकार ने 1,250 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। रेलवे अधिकारी की माने तो इसकी लंबाई करीब 34.9 किमी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रेलवे फ्लाईओवर कोयला ले जाने वाली ट्रेनों के लिए बन रहा है। वहीं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार ने बताया कि दो फ्लाईओवर, बिलासपुर रूट एक-एक बीना-कटनी पर बनाए जा रहे है।

वहीं CPRO की माने तो रेलवे परियोजना मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्यों के पूर्वी हिस्सों में खदानों से कोयले से लदी ट्रेन सेवाओं की सुचारू आवाजाही में मदद करेगी। इन आगामी रेलवे फ्लाईओवर तक सीधी पहुंच होगी। वर्ष 2020 में शुरू की गई थी और इन फ्लाईओवर पर काम 2023-24 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

कोयले से लदी ट्रेनों को यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों सहित अन्य ट्रेन सेवाओं की आवाजाही के लिए कटनी में रोक दिया गया था। इस ट्रैक पर एक रेलवे फ्लाईओवर भी आ रहा है।

google news