ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार 15 अगस्त को होगी लांच, जानिए इससे जुड़ी कुछ बड़ी बातें

भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का क्रेज काफी बढ़ चुका है। पेट्रोल डीजल वाले वाहनों से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को खरीदने में लोगों की रुचि बढ़ गई है। ऐसे में ओला कंपनी की जल्द ही भारत में एंट्री होने वाली है। वैसे ओला कंपनी के द्वारा पेट्रोल से चलने वाली टैक्सी या चल रही है, लेकिन 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में पेश की जा रही है। इस बात की पुष्टि खुद कंपनी के सीईओ और संस्थापक भाविश अग्रवाल ने ट्विटर के माध्यम से दी है ।

google news

इस दिन ओला लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार

उनका कहना है कि ओला भारत के 75 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नए उत्पाद की घोषणा करेगी ।हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया है, लेकिन संभावना यह है देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार इसी ही दिन आएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें सड़कों पर इस समय इलेक्ट्रॉनिक वाहन दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं आगामी समय में भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहन की क्रांति आएगी ।केंद्र के मोदी सरकार के द्वारा वाहन खरीदने वालों को सब्सिडी भी दे रही है इसका मकसद है कि लोग अधिक से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने में रूचि दिखाएं। इलेक्ट्रॉनिक बहन जितनी अधिक मात्रा में खरीदेंगे उतनी ही अधिक मात्रा में देश में फैल रहे वायु प्रदूषण की समस्या भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

भाविश अग्रवाल ने दी ये बड़ी जानकारी

भाविश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा इवेंट को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जाएगा और इस प्रसारण को देखने का समय और लिंक जल्दी ही साझा भी करेंगे। पहली बार नहीं जब ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर की झलक पेश की है ।जून महीने में भी कंपनी ने ओला ने एक टीचर वीडियो साझा किया जिसमें लाल रंगों के एलइडी डीआरएल दिखाई दे रही थी।

पीछले साल ओला ने लॉन्च किए थे स्कूटर

हालांकि जो भी हो लेकिन 15 अगस्त को ओला कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार लांच हो जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओला कंपनी ने इससे पहले अपने एस-1 और एस प्रो-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही पेश की थी। इन मॉडल के बारे में अधिक जानकारी अगले कुछ दिनों में पता चल जाएगी, लेकिन ओला कंपनी के सीईओ के द्वारा दी गई जानकारी के बाद लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। ओला की इलेक्ट्रिक कार में किराया भी कम लगेगा। ऐसे में आम जनता के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।

google news