भारत में आज लॉन्च होगी मारुति सुजुकी की अल्टो कार, लॉन्चिंग से पहले कार का वीडियो हुआ Leak

भारत में कई वाहन निर्माता कंपनियों के द्वारा नई कार निकाली जा रही है। ऐसे में 18 अगस्त को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के द्वारा अल्टो के-10 लॉन्च की जा रही है। बता दें कि इस कार की प्री बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। कई सारे बदलावों के साथ कंपनी अपने सबसे अधिक बिकने वाले ब्रांड को नेक्स्ट जेनरेशन वर्जन में पेश करने के लिए तैयार है, लेकिन लॉन्च से पहले इस बहुप्रतीक्षित कार की झलक दुनिया के सामने आ गई है। अगर आप भी मारुति सुजुकी इंडिया की अल्टो कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इंतजार खत्म हो गया है।

google news

18 अगस्त को लॉन्च होगा ये कार

भारत में मारुति सुजुकी इंडिया सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। ऐसे में लोगों के द्वारा मारुति की अल्टो कार लोगों को काफी पसंद आई थी। अभी कंपनी के द्वारा एक नई आल्टो के-10 लांच की जा रही है। जानकारी मिली है कि 18 अगस्त को कंपनी इस कार को लांच करने जा रही है। बता दें कार की लॉन्चिंग से पहले इस कार के कुछ वीडियो और फुटेज सामने आए हैं। मारुति अल्टो के-10 एटीएम की टीचर से पता चला है कि मारुति सेलेरियो एस्प्रेसो और वैगनआर की तरह प्लेटफार्म पर बेस्ड है। इसके कुछ और नए फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक गियर बॉक्स टचस्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम समेत कई तरह के विचार शामिल है।

इतने रुपए में करें आज ही बुकिंग

नई अल्टो के-10 की बुकिंग ग्राफ करना चाहते हैं तो महज 11000 रुपए में आसानी से करवा सकते हैं। इस कार को खरीदने वाले लोगों को शोरूम पर जाकर बुकिंग या ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं। 18 अगस्त को यह कार दोपहर 12 बजे लॉन्च हो जाएगी। ऑल्टो के दो मॉडल 800 और के-10 में लॉन्च होने वाली है। इस कार के लांच होने से पहले कई वीडियो सामने आ चुके हैं। ऑल्टो मारुति की सैलरी और से कई लोग प्रेरित है इस गाड़ी के बेस वैरीअंट को पूरी तरह से दिखाया गया है।

बता दें कि बीते दिनों इस कार के कुछ फुटेज सामने आए। इस कार केरियर थ्री क्वार्टर एंगल की धुंधली फोटो दिखाई दे रही है। इसे देखकर कहा जा सकता ।है नई ऑल्टो साल 2021 के अंत में लांच की गई। सेकंड जेनरेशन सेलेरियो से काफी मिलती चुनौती यह कार दिखाई दे रही ।है नेक्स्ट जेनरेशन अल्टो के बारे में बताया गया। इसके बूट स्पेस और ग्राउंड क्लीयरेंस अधिक होने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी नई अल्टो के-10 को 11 बजे रेंट में पेश करेगी। इसमें ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ चार वेरिएंट भी शामिल है। वहीं इस कार के इंजन से लेकर इस के डिजाइन तक में कई बदलाव किए गए हैं।

google news