यूक्रेन में फंसी मध्यप्रदेश की ये बेटी, मातृत्व के चलते मां हो गई ठगी का शिकार,जानिए क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की रहने वाली वैशाली विल्सन नामक जिस महिला ने अपनी बेटी सृष्टि विल्सन को वापस भारत लाने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर मदद मांगी थी। आज वहीं महिला ठगी का शिकार हो गई है। दरअसल महिला को गुरुवार को पीएमओ से फोन आया था और उनसे कहा था कि आपकी बेटी का टिकट कंफर्म हो गया है, जल्दी खाते में पैसे डाल दीजिए। महिला ने बिना कुछ सोचे समझे खाते में 42000 डाल दिए और ठगों ने अकाउंट से पैसे उड़ा कर ठगी को अंजाम दे डाला। वैसे महिला पहले ही अपनी बेटी के यूक्रेन में फंसे होने से घबराहट में थी और अब उसे ठगोरों ने इतनी बड़ी रकम का चूना लगा दिया है।

google news

ठगोरों ने खाते से उठाए 42 हजार रुपये

दरअसल विदिशा में रहने वाली वैशाली विल्सन नामक महिला जो ब्लड बैंक में काम करती है। बेटी सृष्टि विल्सन यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है वहीं रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ गया है। जिसके बाद परेशान महिला ने अपनी बेटी को भारत वापस लाने के लिए सीएम हेल्पलाइन से मदद मांगी थी, लेकिन सीएम हेल्पलाइन ने जो जवाब दिया था वह बहुत ही निराशाजनक था। इसके बाद गुरुवार शाम उन्हें पीएमओ से मदद करने का आश्वासन मिला और फोन कर 42000 खाते में ट्रांसफर करने की बात कहीं। महिला ने बिना कुछ सोचे समझे खाते में 42000 ट्रांसफर कर दिए। वैशाली विल्सन ने जैसे ही खाते में पैसे डाले ठगोरों ने उसे उठा दिए।

आरोपी ने खुद को बताया पीएमओ अधिकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को वैशाली विल्सन को एक व्यक्ति ने पीएमओ अधिकारी बनकर फोन किया था और उसने कहा था कि आपकी बेटी का टिकट कंफर्म हो गया है। खाते में 42000 डाल दीजिए। इसके बाद महिला ने काफी बार उससे बात की और कहा कि टिकट कंफर्म हो गया तो वह कहने लगा कि अभी तक तो नहीं ऐसे ही वह अपनी बात को टालते जा रहा है। इसके बाद परेशान महिला ने विदिशा थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने 5 हजार 950 रुपये वापस कर दिए है वहीं बाकी की राशि देने की बात कर रहा है। फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री का महिला का मिला आश्वासन

वहीं वैशाली विल्सन से मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने फोन पर चर्चा की और उन्हें जल्दी ही सृष्टि को भारत लाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सृष्टि को भारत लाया जाएगा। बहरहाल अब देखना होगा कि सरकार सृष्टि और बाकी ऐसे ही कई यूक्रेन में फंसे छात्रों को कब तक वापस लेकर आती है।

google news