बेंगलुरू में जोहर दिखायेगी प्रदेश की ये बेटिया, मध्यप्रदेश में पहली बार बनी ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम

देश में खेल की दुनिया बहुत ही रंगीन होती है और इसमें अगर हौंसला और काबिलियत हो तो फिर इसमें सफलता के झंडे गाड़ने से कोई भीड़ नहीं रोक सकता है। अब मध्य प्रदेश में भी ब्लाइंड लड़कियों की क्रिकेट टीम बनकर तैयार हो गई है। अब यहां टीम बेंगलुरु में होने वाली प्रतियोगिता में अपना दम दिखायेगी। दरअसल बीते कुछ दिनों से भोपाल की बरकतुल्ला विश्वविद्यालय कैंपस में ब्लाइंड लड़कियों की टीम का चयन चल रहा था तब कहीं जाकर अब फाइनल टीम सामने आई है और यह टीम 28 फरवरी को बेंगलुरु में अपना दम दिखाते हुए मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगी।

google news
मध्य प्रदेश ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम

14 ब्लाइंड लड़कियों का हुआ चयन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी में ब्लाइंड लड़कियों की क्रिकेट टीम का चयन चल रहा था जिसमें प्रदेश भर से 60 लड़कियां भोपाल पहुंची थी इनमें इनके हौंसले हुनर और काबिलियत के बाद 14 लड़कियों का चयन इस टीम में हुआ जिसमें निकती टीम की कप्तान रहेगी और वह अपनी टीम को लेकर बेंगलुरु में जलवा दिखाने वाली है।

मध्य प्रदेश में पहली बार ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम बनकर तैयार हो गई है। ब्लाइंड क्रिकेट टीम बनने के बाद मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने खुशी जताई है। उनका कहना है कि यहां पर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि अब ब्लाइंड बेटियां भी क्रिकेट खेल कर प्रदेश का नाम रोशन करेगी। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा भी महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है।

ऐसे तैयार हुई ब्लाइंड क्रिकेट टीम

हम आपको ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम के बारे में बता देते हैं इसे तीन कैटेगरी में डिवाइस किया गया जिनमें कुल 14 प्लेयर शामिल है। तीनों केटेगरी बी-1, बी-2 और बी-3 इसमें 1-1 एक्स्ट्रा प्लेयर को भी शामिल किया है। बी-1 कैटेगरी में प्लेयर 100% ब्लाइंड होता है इस केटेगरी के 4 खिलाड़ी टीम के लिए चयनित होते हैं। वहीं बी-2 में ऐसे प्लेयर होते हैं जिन्हें 3 मीटर तक नजर आता है। वहीं बी-3 में ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो 6 मीटर तक देखने समक्ष हो इसमें 4 खिलाड़ियों को रखा जाता है।

google news

जानिए कैसे होता है मैच

अगर हम बात करें ब्लाइंड महिला क्रिकेट मैच की तो यह कैसे होता है हम आपको इसके बारे में बता देते हैं। आम प्लेयर के ग्राउंड का एरिया 60 से 80 मीटर का होता है, लेकिन इनका पीच 45 से 50 मीटर के लिए तैयार किया जाता है। इनकी बोल भी अलग होती है बॉल में अंदर छर्रा भरे होते हैं जिससे आवाज आती है इसी आवाज को फॉलो करते हुए शॉट लगाए जाते हैं।