बाजार में आया पंखे की कीमत वाला स्मार्ट Split AC, घर लाने पर भूल जायेंगे गर्मी की टेंशन, जानें कीमत और फीचर्स

इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे घर में भी बिना कूलर और एसी के रह नहीं सकते हैं। ऐसे में अगर आप ऐसी खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है जिसे खरीद कर घर ला सकते हैं और आपको गर्मी से भी काफी राहत मिलेगी। इस एसी को खरीद कर लाने पर आपका घर ठंडा रहने के साथ ही रात में आप चैन की नींद ले पाएंगे।

google news

इस एसी को खरीदने पर मिलेंगे ये फीचर्स

बाजार में कई कंपनी के एसी मिलते हैं, लेकिन उनकी कीमत इतनी होती है कि खरीद नहीं पाते है, लेकिन आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है। अब बाजार में एक बहुत ही शानदार ऐसी आया है जो 39 हजार 990 रुपये में मिल रहा है, लेकिन असल में बात करें तो इसकी कीमत 75 हजार 990 रुपये है, लेकिन इसके फीचर की बात करें तो यहां वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर के साथ मिलता है।

इस एसी को फोर स्टार के साथ प्रस्तुत किया गया है। इसमें खास बात यह है कि फ्लेम गैस डिटेक्शन, ईजी क्लीन फिल्टर, ऊपर कंडेनसर 7-speed जैसे फीचर दिए गए हैं। जिससे आप घर में आसानी से गर्मी से राहत पाने के साथ चैन की नींद सो सकते हैं।

बाजार में मौजूद है सैमसंग का ये एसी

बाजार में सैमसंग कंपनी का फाइव स्टार एसी मिल रहा है। इस स्मार्ट एसी की कीमत 46 हजार 490 रुपये है जो कि 1.5 टन की क्षमता रखता है। वहीं इसमें वाईफाई की सुविधा होने के साथ ही इनवर्टर स्लिप्ट ऐसी है जो कि आपको 43 हजार 490 रुपये में मिल जाएगा।

google news

अगर इसकी असली कीमत की बात करें तो यहां 59 हजार 990 रुपये है। वहीं इसमें कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने दावा करते हुए लो-नॉइस ऑपरेशंस ऑफर किया है। खास बात यह है कि इसमें एनर्जी सेविंग के तौर पर फाइव स्टार दिए जाते हैं। वैरीअंट स्पीड कंप्रेसर भी इसमें मिलता है।

व्हर्लपूल कंपनी एसी में 3 स्टार वाईफाई कंपनी एसी और 3 स्टार वाई-फाई इन्वर्टर स्प्लिट एसी 1.5 टन की क्षमता रखता है। यह ऐसी आपको 36 हजार 990 रुपये में मिल जाएगा, लेकिन अगर इसकी वास्तविक कीमत की बात करें तो 54 हजार 990 रुपये हैं। इसमें एनर्जी सेविंग के लिए 3 स्टाफ दिए जा रहे हैं। वहीं खास बात यह है कि 4 इन वन पावर कन्वर्टर के साथ जोकि कॉलिंग बेस को बदलने में काफी मददगार साबित होगा ।

इसके साथ ही अमेजॉन बेसिक कंपनी का 1.5 टन 5 स्टार के साथ-साथ वाईफाई 10 वोल्ट इनवर्टर स्प्लिट एसी भी मिल रहा है। इसकी कीमत 34 हजार 999 रुपये है। इसमें कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं जल्दी ठंडा होने के साथ ही काम भी अच्छे से करता है। इसमें फाइव स्टार एनर्जी सेविंग दी जाती है। इसके साथ ही इसमें ऑटो रीस्टार्ट सेल्फ प्लीज ऐसी कई सुविधा मिल रही है।