देश के अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 जुलाई से होगा अग्निवीर आर्मी का रजिस्ट्रेशन, इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता

केंद्र की मोदी सरकार देश के युवाओं के लिए अब अग्निपथ योजना लेकर आई है। ऐसे में अग्निवीर जवानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो रही है। इसमें 25000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। पहले चरण में 25000 युवाओं का चयन किया जाएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इसमें कई तरह की शर्त रखी गई है युवाओं का सिलेक्शन होने के बाद 4 साल तक रखा जाएगा।

google news

25 हजार पदों के लिए 80 रैलियों का आयोजन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार के द्वारा अग्नीपथ योजना चलाई जा रही है। इसमें भारतीय सेना में जाने वाले युवाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इसमें 25000 युवाओं की भर्ती में 80 रैलियों का आयोजन देश भर में किया जाएगा। 25000 पदों पर हो रही भर्ती में अग्नि वीर सैनिक जीडी अग्निवीर स्टोर कीपर, अग्निवीर क्लर्क पद शामिल है। बता दें कि इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को डिजिटल फॉर्म और हॉर्ड कॉपी के रूप में आवश्यक दस्तावेज तैयार करने पड़ेंगे और भर्ती रैली में सभी मूल दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

जानिए किन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता

बता दें कि इसमें आवेदन करने वाले अग्नि वीरों के लिए कई दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ।जिसमें 10वीं 12वीं शैक्षणिक प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। 20 फोटो पासपोर्ट साइज के, जाति और मूल निवासी प्रमाण पत्र, स्कूल की ओर से दिए गए चरित्र प्रमाण पत्र, मुखिया सरपंच की ओर से जारी चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक खाता नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड यदि हो तो खेल और एनसीसी प्रमाण पत्र भी जरूरी है।

इन उम्मीदवारों को मिलेंगे बोनस अंक

बता दें कि 12वीं के उम्मीदवार अगर आवेदन करते हैं तो इसमें एनसीसी ए व बी प्रमाणपत्र वाले उम्मीदवारों को 5 और 10 अंक का बोनस मिलेगा। वहीं यदि आईआईटी सर्टिफिकेट या डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों है तो 30, 40 और 50 अंक का बोनस मिलेगा।

google news