मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, 1 मार्च से इन पुलिसकर्मियों को मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा पुलिसकर्मियों को राहत देने की दिशा में काम कर रही है। दरअसल अब पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के लाभ देने के लिए टैरिफ प्लान में कुछ बदलाव की जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार अब सीयूजी सिम में नेट फट5 को डबल कर दिया है। जिसका लाभ पुलिसकर्मियों को मिलेगा।

google news

पुलिसकर्मियों को 1 मार्च तक मिलेगी सुविधा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीयूजी सिम का डेटा डबल होने के साथ ही sms की सुविधा को आधा कर दिया गया है। वहीं isd को अनलिमिटेड करने के साथ ही लोकल कॉल को भी अनलिमिटेड कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सुविधा को पुलिस कर्मियों को 1 मार्च 2022 तक दी जायेगी।

30 GB डेटा से बढ़ाकर किया 60 GB

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले हर महीने पुलिसकर्मियों को 30 जीबी डेटा मिलता था, लेकिन नया प्लान लागू होने के बाद इन्हें अब 60 जीबी डेटा दिया जायेगा। वहीं std कॉल को अनलिमिटेड करने के साथ ही 100 sms सिमा को खत्म कर दिया है।

79 हजार से अधिक सीयूजी सिम शामिल

दरअसल पूरे मध्यप्रदेश में 79 हजार से ज्यादा सीयूजी सिम शामिल है। वहीं अब लाखों पुलिसकर्मियों को सीयूजी सिम के टेली प्लान को फायदा मिलेगा इसके साथ ही sms की संख्या घटाने के बाद पुलिस अधिकरियों ने संचार मुख्यालय को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है।

google news