विद्यार्थियों के लिए DAVV ने लिया बड़ा फैसला, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दिया ये मौका

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में इस समय परीक्षाओं का समय चल रहा है और इसी से जुड़े मामले जनसुनवाई में सामने आ रहे हैं। स्नातक पाठ्यक्रम की ऑफलाइन परीक्षा मार्च के तीसरे सप्ताह से होंगी। इसके लिए डीएवीवी छात्र-छात्राओं को सेमेस्टर सिस्टम से ईयर सिस्टम में कन्वर्ट होने का मौका दे रहा है।

google news

स्टूडेंट्स को ईयर मोड कन्वर्ट होने का दिया मौका

दरअसल बीए, बीकॉम और बीएससी सहित अन्य स्नातक पाठ्यक्रम की वार्षिक परीक्षाएं मार्च से कराई जाएंगी। इस परीक्षा को देखते हुए डीएवीवी ने सेमेस्टर सिस्टम वाले स्टूडेंट्स को ईयर मोड कन्वर्ट होने का मौका दिया है।

दरअसल सेमेस्टर सिस्टम वाले कई छात्र ईयर मोड में आना चाहते है। इसे देखते हुए डीएवीवी ने यह मौका दिया है। इसके तहत सेमेस्टर सिस्टम में अपना कोर्स पूरा नहीं कर पाने वालों को ये मौका मिल रहा है। हालांकि यह कोर्स प्राइवेट मोड में होगा और इसे नियमित कोर्स नहीं माना जाएगा। इसके अलावा जनसुनवाई में बीएससी के कई विद्यार्थी ऐसे भी पहुंच रहे हैं जो विभिन्न कारणों से प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं दे पाए थे। डीएवीवी 10 फरवरी तक ऐसे बच्चों के मार्क्स लेकर उनके रिजल्ट जारी करेगा।

गौरतलब है की कोरोना के चलते कई विद्यार्थी अपने-अपने घर चले गए थे जिसके चलते वहां प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शामिल नहीं हुए अब ऐसे विद्यार्थियों को लिए डीएवीवी प्रबंधन ने नई व्यवस्था की है।

google news