मरीजों और प्रसूताओं को अब नहीं करना होगा इंतजार, 1 मार्च से शुरू होगी ये नई सेवा

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा 2022 में कई तरह की योजनाओं को शुरू कर लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश में लगे है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश में मरीजों की परेशानियों को देखते हुए इनकी सुविधाओं के लिए भी अब 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस सेवा का विस्तार किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 मार्च से 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस की संख्या दोगुनी कर दी जाएगी। इसकी वजह से मरीजों के परिजनों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

google news

मरीजों और प्रसूताओं को नहीं करना पड़ेगा इंतजार

दरअसल मध्यप्रदेश में अभी देखा जा रहा है कि कई बार एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती है। जिसकी वजह से कई मरीजों की जान पर बन आती है। इसी बीच अब यह प्रस्ताव 1 मार्च से पारित हो जाएगा। मरीज और उनके परिजनों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस का घंटों इंतजार करना पड़ता है । कई बार एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाती है और अगर पहुंच भी जाती है तो अस्पताल जाते समय कई बार देरी हो जाती है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने इन मरीजों की समस्या को देखते हुए 108 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस की संख्या दोगुनी करने को लेकर विचार कर लिया है। जिसकी वजह से मरीजों ओर प्रसूताओं को इंतजार नहीं करना पड़ेगा

1 मार्च से 2052 वाहन किए जायेंगे संचालित

दरअसल मध्यप्रदेश में अभी तक करीब 1426 एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस वाहन अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन 1 मार्च से इसे बढ़ाकर 2052 किया जा सकता है जिससे मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और यह बिल्कुल फ्री सेवा दे रही है जिससे मरीजों को खासा लाभ मिलेगा।

वहीं मध्य प्रदेश के हर जिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट वाले एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाएंगे। कॉल करने के बाद लोकेशन बताने की आवश्यकता नहीं होगी। एंड्रॉयड फोन से लोकेशन ट्रैक करें जिस जगह पर मरीज होगा वहां पर पहुंच जाएगी। इसको लेकर एंबुलेंस सेवा का संचालन जेडएलएच कंपनी द्वारा किया जा रहा है, लेकिन अब इसके लिए नई कंपनी यह काम सौंपा जाएगा। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक पंकज शुक्ला की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जायेगा। इसमें तकनीकी जानकारी रखने वाले अधिकारियों को शामिल किया जाएगा।

google news