पत्थरबाजो पर एक्शन में शिवराज सरकार, अब मिलेगी ये बड़ी सजा!

भोपाल : मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे पत्थरबाजी के मामलों को देखते हुए। प्रदेश की शिवराज सरकार एक्शन में आ गई है, और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पत्थरबाजी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए नए कानून व्यवस्था को निजात किया जा रहा है। बता दें कि अब पत्थरबाजी करने और साथ मे सम्मिलित रहने वाले अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी। इसकी घोषणा हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है।

google news

मुजरिमों को मिलेगी सख्त सजा
बता दें कि पत्थरबाजों के लिए बनाए जा रहे नए कानून में मुजरिमों के लिए उम्रकैद की सख्त सजा का प्रावधान होगा। दरअसल,सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, “हम पत्थरबाजों के खिलाफ कड़ा कानून बना रहे हैं। प्रस्तावित कानून के तहत उन्हें भी आजीवन कारावास की सजा दिलायी जाएगी। इससे पहले उन्हें जेल से छूटने नहीं दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि पत्थरबाज हर कहीं पत्थर चला देते हैं। वे जनता में आतंक फैलाने की कोशिश करते हैं और उसे डराते-धमकाते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री का यह बयान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जन-जागरण के लिए चंद रोज पहले पश्चिमी मध्यप्रदेश में निकाली गईं कुछ वाहन रैलियों पर पथराव और हिंसा की घटनाओं के बाद आया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में हिन्दू संगठनों द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जन-जागरण रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कई स्थानों पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। जिसके बाद ही इस तरह के कड़े कानून को जल्द ही प्रदेश में लागू किया जाएगा। ताकि प्रदेश में शांति बनी रहे और आगे से इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आए।

google news