लीना खान ने दी मेटा को चुनौती, क्या अब बंद हो जायेंगे इंस्टा और व्हाट्सएप

एक बार फिर मेटा की मुश्किलें बढ़ गई है इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को बेचना पड़ सकता है। एक बार फिर फेडरल ट्रेड कमीशन एंजेशी मेटा की शिकायत लेकर फेडरल कोर्ट पहुंचा है। बता दें कि इस एंजेशी ने मेटा के खिलाफ अवैध एकाधिकार के आरोप लगाने के साथ ही FTC ने Meta की मोनोपोली का दावा किया है। इस मामले की पेरवी लीना खान कर रही है जिसमें फेडरल ट्रेड कमीशन को फेडरल जज से हरी झंडी मिल गई है।

google news

बता दें कि आधुनिक दौर में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है। ये दोनों ही ऐप कंपनी के रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा माना जाता है। इस समय व्हाट्सएप और फेसबुक का काफी इस्तेमाल होता है इसके बिना आधुनिक समय में कोई भी काम करना मुमकिन है। इस ऐप के बिना कोई भी काम करना मुश्किल हो जाता है और इसके खिलाफ मेटा के खिलाफ फेडरल ट्रेड कमिशन है जिसका नेतृत्व लीना खान कर रही है।

दरअसल पिछले साल मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कमीशन में अपॉइंटमेंट किया है। फेडरल ट्रेड कमीशन को फेडरल जज ने हरी झंडी दिखा दी है। पिछले साल भी मेटा के खिलाफ एजेंसी कोर्ट जा चुकी है। लीना खान कई बड़ी कंपनियों को मात दे चुके हैं और अब व्हाट्सएप और फेसबुक की मुसीबतें बढ़ गई है। मेटा को अब लीना खान मात देने के लिए तैयार हो गई है। एंट्री ट्रस्ट मामले में बड़ी एक कंपनी मेटा को कोर्ट में घसीट सकता है। इससे पहले एजेंसी मेटा के खिलाफ कोर्ट जा चुकी है लेकिन उस वक्त जानकारी कम होने के कारण इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करने से मना कर दिया था जिसके बाद एफटीसी अपनी शिकायत के बदलाव के साथ फिर कोर्ट पहुंची है अब देखना होगा कि कोर्ट जो शिकायतें लेकर एफटीसी पहुंची है इस पर किस तरीके से सुनवाई करता है। आरोप लगाया जा रहा है कि मेटा ने सोशल नेटवर्क क्षेत्र में मोनोपोली की है।

जाने कौन है ये लीना खान?

google news

बता दें कि लीना खान ने अपने करियर में पैरवी करते हुए कई बड़ी टेक कंपनियों को चुनौती दी है। कंपनी का दावा यह भी है कि लीना कंपनी को लेकर पक्षपात करती है। वहीं मामले की सुनवाई कर रहे फेडरल जज ने मिटा के इस दावे को खारिज कर दिया है। वहीं एजेंसी का मेटा पर आरोप यह भी है कि कंपनी के प्रभाव के कारण कंजूमर को कम विकल्प मिले है और बाजार में नए इनोवेशन भी नहीं आ रहे हैं। ऐसे प्राइवेसी प्रोटेक्शन की कमी आई है।